‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कॉपी किया गया ‘स्पाइडर-मैन’ सीन, फैंस दे रहे हैं गजब का रिएक्शन
हर्षद चोपड़ा और प्रणली राठौर स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों लगातार चर्चा में है। टीआरपी लिस्ट सामने आने के बाद इस सीरियल के मेकर्स खुश नहीं हैं। साल 2022 के दूसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल आया है। इसी के साथ इस सीरियल के एक सीन पर फैंस का दिल अटका हुआ है. इस सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिमन्यु अक्षरा को अपने दिल की बात कहने के लिए एक हथकंडा आजमाता है। इसे दिखाने के लिए मेकर्स ने स्पाइडर मैन के एक आइकॉनिक सीन को कॉपी किया है।
हर्षद चोपड़ा बने स्पाइडर-मैन
दरअसल अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि अगर उसने अपने दिल की बात नहीं कही तो वह उससे बहुत दूर चला जाएगा। अक्षरा परेशान हो जाती है और उसकी तलाश करने लगती है। यहीं पर अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) पेड़ से उल्टा लटक जाता है और अक्षरा के सामने आ जाता है।
अभिमन्यु को देखकर अक्षरा भावुक हो जाती है और उसके माथे पर किस करती है। इस सीन को देखने के बाद फैंस हर्षद चोपड़ा को देसी स्पाइडर मैन कहने लगे हैं।
हर्षद-प्राणाली से फैन्स से बात कर रहे हैं
हाल ही में हर्षद चोपड़ा और प्रणली राठौर ने लाइव आकर अपने फैंस से खूब बातें की हैं. इस लाइव वीडियो में प्रणली राठौर ने फैन्स से कई सवाल भी किए हैं. प्रणली राठौर ने इस वीडियो में यह भी बताया है कि दर्शकों को आने वाले दिनों में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई फनी ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. फैंस इस लाइव वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और दोनों से हफ्ते में एक बार ऐसे ही लाइव आने की गुजारिश कर रहे हैं.