‘हे बेबी’ में इतनी बड़ी हो गई है अक्षय कुमार की बेटी एंजेल, तस्वीरों को देखकर है मुश्किल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे छोटे सितारे हैं जिन्होंने बिना किसी एक्टिंग के ही अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिलों पर राज कर लिया है, लेकिन बाद में ये सितारे फिल्मी दुनिया में नजर नहीं आए तो ऐसे में उनका अभी भी एक छोटा बच्चा है. उनकी सोच। छवि बनी हुई है। फिल्म ‘हे बेबी’ में अक्षय कुमार की नन्ही परी को तो सभी याद करेंगे। पूरी फिल्म की कहानी इसी लड़की पर आधारित थी। नन्ही परी की प्यारी मुस्कान ने पूरी फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया। एंजेल का किरदार निभाने वाली जुआना सांघवी अब बड़ी हो गई हैं और तस्वीरों को देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल है. एंजेल यानि जुआना सांघवी की ताजा तस्वीरें देखकर यूजर्स हैरान हैं।

2007 में आई फिल्म ‘हे बेबी’ में अक्षय कुमार और विद्या बालन की बेटी एंजेल के रोल में नजर आईं जुआना सांघवी बड़ी हो गई हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जुआना की ये ताजा तस्वीरें देखकर दर्शक दंग रह गए हैं. इन तस्वीरों में जुआना को देखने के बाद दर्शक हैरान कर देने वाला जवाब दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या ये वही लड़की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, विश्वास नहीं हो रहा, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह वही लड़की है, वह इतनी बड़ी कब हो गई है।’
आपको बता दें कि जब फिल्म हे बेबी आई थी तब एंजल यानी जुआना सांघवी महज 16 महीने की थीं, इस समय जुआना 17 साल की हैं। अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में जुआना गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं. उनकी ताजा तस्वीरें asaphotographers नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई हैं।
फिल्म हे बेबी में अपनी प्यारी सी मुस्कान से दर्शकों को चौंका देने के बाद जुआना कहीं नहीं दिखीं। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि जुआना सांघवी किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी या नहीं।