बॉलीवुड

सरोगेसी से मां बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, शेयर की जानकारी

बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मां बन गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। सरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस बनी मां। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए सभी से अपनी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की.


एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को अपने फैन्स के साथ शेयर किया. कुछ समय पहले शेयर किए गए इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘हम सम्मानपूर्वक इस खास मौके पर आपकी प्राइवेसी की मांग करते हैं, क्योंकि हम इस समय अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं. आप सभी को धन्यवाद।’

सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आते ही कपल को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर कई सेलिब्रिटी तक कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा कपल के दोस्त और परिवार वाले भी उनके अच्छे होने की कामना कर रहे हैं।

निक के भाई जो जोनास ने प्रियंका और निक दोनों की पोस्ट पर हार्ट इमोजीस कमेंट किया। वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता ने लिखा, ”बधाई हो.” इसके अलावा उनके फैंस भी इस खबर से काफी खुश हैं। कुछ समय पहले शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों ने राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की। हाल ही में दोनों ने अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति निक जोनस का सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं। हालांकि बाद में यह महज अफवाह निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *