शादी के 2 महीने बाद फिगर दिखा कर निकलीं श्रद्धा आर्या
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ उर्फ श्रद्धा आर्या की शादी को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन लोगों की निगाहें आज भी उनके फैशन लुक्स पर टिकी हैं. हसीना हर बार अपने स्टाइल सेंस से प्रभावित करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटी हैं, जिसके बाद उन्हें मिडी ड्रेस में स्पॉट किया गया।
इस दौरान श्रद्धा ने अपने लिए नेवी ब्लू कलर की बटन वाली ड्रेस चुनी थी जो सामने की तरफ नजर आ रही थी. हसीना ने इस मिडी ड्रेस के ऊपर से नीचे तक के सारे बटन बंद कर रखे थे।
श्रद्धा की ये ड्रेस बेहद टाइट फिटिंग की थी, जिससे उनका परफेक्ट फिगर दिखाई दे रहा था. वहीं डीप वी नेकलाइन उनके लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ रही थी।
लाल चूड़ी दिखा दी
हसीना के आउटफिट में फुल स्लीव्स दिए गए थे, हालांकि हाथ में पहनी उनकी लाल चूड़ी सभी का ध्यान खींच रही थी.
पैर हाइलाइट हो रहे थे
श्रद्धा ने अपनी ड्रेस के बटन को घुटने तक बंद कर रखा था, जिसके बाद दिखाई देने वाला कट उनकी टोन्ड टांगों को हाईलाइट करने का काम कर रहा था।
अपने लुक को पूरा करने के लिए श्रद्धा ने पैरों में फ्लिप फ्लॉप पहना था। वहीं, बालों को मिनिमल मेकअप के साथ हल्के कर्ल में खुला छोड़ दिया।