फराह खान के 13 साल के बेटे जार ने की ऐसी हरकत, गुस्से में बेदखल की संपत्ति से! वीडियो देखो
कपिल के इस शो में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और बॉलीवुड की टिप टिप गर्ल यानी रवीना टंडन बतौर गेस्ट पहुंचेगी. इस दौरान सेट पर खूब मस्ती की। वहीं फराह ने बताया कि वह अपने बेटे को प्रॉपर्टी से हटाना चाहती हैं।

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते सितारों की एंट्री के साथ कॉमेडी का तड़का लग जाता है। कपिल के इस शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे शिरकत करते हैं. कपिल के इस शो में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और बॉलीवुड की ‘टिप टिप गर्ल’ यानी रवीना टंडन बतौर गेस्ट पहुंचेगी. इस दौरान सेट पर खूब मस्ती की। वहीं फराह ने बताया कि वह अपने बेटे को प्रॉपर्टी से हटाना चाहती हैं। इसके पीछे की वजह सुनकर सभी हंस पड़े। यहां देखें वीडियो…

जब कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में फराह खान से पूछा, आपके पैर में चोट कैसे लगी? इस सवाल पर फराह खान कहती हैं, ‘मैं अपने पूल की सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गई। जबकि गिरना चाहती थीं कि शिरीष मुझे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में देखें। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। आगे फराह कहती हैं, ‘जब मैं फिसलकर गिर गई तो मेरी दोनों बेटियां मदद के लिए दौड़ी आईं और उस वक्त मेरा बेटा मुझसे पासवर्ड पूछ रहा था. मामा पासवर्ड क्या है? यह सुनते ही मैंने कहा- आप जायदाद से चले गए हैं।’ फराह की ये बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस पर फैंस के फनी कमेंट्स आ रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा का डांस देखकर फराह खान भी उनके डांस का मजाक उड़ाती हैं. दरअसल, प्रोमो में फराह खान और रवीना टंडन की एंट्री उनके आइकॉनिक गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ से हुई है। इस गाने पर कपिल ने फराह और रवीना के साथ जमकर डांस किया. इसके बाद कपिल फराह से पूछते हैं कि आपको मेरा डांस कैसा लगा? फराह कहती हैं, इस डांस को देखकर बारिश रुक जाएगी. फराह की बात सुनकर कपिल ने एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाया और कहा, क्या मैं आपको उनका डांस दिखाऊं? इसके जवाब में फराह कुछ ऐसा कहती हैं। यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।