1 साल की हुई विरुष्का(Virushka) की राजकुमारी, नन्ही वामिका(Vamika) के जन्मदिन पर मामा ने खास अंदाज में विश किया
लिटिल वामिका को जन्मदिन की बधाई। जी हां, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज अपनी बेटी वामिका का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजकुमारी वामिका आज 1 साल की हो गई हैं।
वामिका के मामा ने की एक इच्छा
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका का पहला बर्थडे न सिर्फ इस कपल के लिए बल्कि घरवालों के लिए भी बेहद खास है। इस बीच वामिका के मामा कर्णेश शर्मा ने पोस्ट शेयर कर बच्चे को स्पेशल बर्थडे विश किया है।
दरअसल अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने वामिका की कई तस्वीरों का कोलाज बनाकर बेहद प्यारा मैसेज लिखा है। इसके साथ ही अनुष्का-विराट को बेस्ट पेरेंट्स बताया गया है। कर्णेश अनुष्का की बचपन की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वामिका के कोलाज में उन्होंने वही तस्वीरें चुनी हैं जो विराट-अनुष्का ने शेयर की थीं।
विरुष्का की बेटी वामिका आज 1 साल की हो गई है। वामिका के बर्थडे पर मामा कर्णेश ने एक प्यारा सा मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ग्रोइंग बेबी। सबसे अच्छे माता-पिता और ढेर सारी अच्छी यादें। इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का और विराट को भी टैग किया है।
गौरतलब है कि अब तक न तो अनुष्का शर्मा और न ही विराट कोहली ने लोगों को वामिका का चेहरा दिखाया है। ऐसे में वामिका के पहले बर्थडे पर लड़की को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें, अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान साफ कर दिया था कि वह अपने अजन्मे बच्चे को सोशल मीडिया और मीडिया की चकाचौंध से पूरी तरह दूर रखेंगी। वैसे विराट-अनुष्का अपनी बेटी का चेहरा पब्लिक प्लेस पर छिपाकर रखते हैं और ज्यादा फ्रंट फोटो भी शेयर नहीं करते हैं. इतना ही नहीं कई बार विराट को फोटोग्राफर्स को बच्ची की तस्वीरें लेने से मना करते हुए भी देखा गया है।