Covid-19: किश्वर मर्चेंट का चार महीने का बेटा हुआ कोरोना पॉजिटिव, पति की देखभाल कर रही है
पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे संक्रमित होने वालों की लिस्ट में आम जनता से लेकर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो इस समय कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट का चार महीने का बेटा भी इसकी चपेट में आ गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द साझा करें

किश्वर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा चार महीने का मासूम बेटा निर्वैर कोरोना पॉजिटिव हो गया है.
पति सुयश राय को समर्पित पोस्ट
ये पोस्ट उन्होंने अपने पति सुयश राय के लिए प्यार से लिखी है. वह लिखती हैं कि उनके पति ने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। सुयश ने इन हालातों को बड़ी ही समझदारी से संभाला और वह इस मुश्किल घड़ी में मेरे सपोर्ट सिस्टम बने। वह सबसे अच्छा साथी है। उन्होंने सुयश को धन्यवाद देते हुए कहा, “हम आपकी वजह से ही आराम से ये दिन गुजार पाए क्योंकि आप हर चीज में मेरी मदद करने के लिए वहां मौजूद थे।”
निर्वैर की नैनी को हुआ था कोरोना
किश्वर ने बताया कि सबसे पहले उनके बेटे की नैनी कोरोना पॉजिटिव थी. इसके बाद उनके घर में काम करने वाली संगीता को कोरोना हो गया और फिर उनके साथ रहने वाले उनके पति सुयश का साथी सिड भी इस वायरस से संक्रमित हो गया।
जब से किश्वर ने पोस्ट शेयर किया है, उनके फैन्स समेत सेलेब्स इस पर कमेंट कर रहे हैं और उनके बेटे के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.