बॉलीवुड

नील-ऐश्वर्या के रिसेप्शन में सीरियल की लीड हीरोइन ने पहनी बैकलेस चोली, खीचा सबका ध्यान

टीवी शो के सेट पर प्यार में पड़ने के बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने असल जिंदगी में शादी कर ली है। दोनों ने अपनी ड्रीम वेडिंग के बाद सितारों से सजी रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इसमें सीरियल ‘गुम है किसी की है’ की स्टारकास्ट भी हिस्सा लेती नजर आई थी। शादी की तरह रिसेप्शन भी एक परफेक्ट इवेंट था। इस दौरान फैशनेबल कपड़े पहने नील-ऐश्वर्या भी एक-दूसरे में खोए नजर आए।

जब आयशा ने लहंगा पहनकर की एंट्री


हालांकि इस दौरान जब शो की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह ने एंट्री की तो सब उन्हें देखते ही रह गए. आयशा ने मल्टीकलर थ्रेड वर्क के साथ ब्लू कलर का लहंगा पहना था। साथ ही इस पर मिरर वर्क भी देखा जा सकता है।

बैकलेस चोली

स्कर्ट के साथ मैचिंग चोली थी। इस स्लिम स्ट्रैप ब्लाउज़ में बैकलेस और लो-कट नेकलाइन डिज़ाइन था।शो में साई का किरदार निभाने वाली आयशा इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इस तरह की ज्वैलरी के साथ राउंड ऑफ करें


इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने स्टडेड चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा और चेहरे पर नेचुरल टोन मेकअप किया।

रेखा भी आई
वैसे लाइमलाइट चुराने वालों में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का भी नाम शामिल है. इन टीवी स्टार्स के वेडिंग रिसेप्शन में उन्होंने अपनी फेवरेट कांजीवरम सिल्क साड़ी में एंट्री की। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी पहनी थी। हमेशा की तरह रेखा साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *