नकुल मेहता (Nakul Mehta) की पत्नी और 11 महीने के बेटे तक, इन TV सितारों को हुआ कोरोना
देश में तेजी से बढ़ रहे COVID-19 के मामलों ने चारों ओर चिंता का माहौल बना दिया है। मनोरंजन इंडस्ट्री से अब तक कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब टीवी एक्टर नकुल मेहता और जानकी पारेख का 11 महीने का बेटा सूफी भी इस महामारी की चपेट में आ गया है। नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

नकुल की पत्नी जानकी ने भी बताया कि बच्चे को आधी रात को अस्पताल में ले भर्ती किया गया। नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख मेहताने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे कहीं न कहीं ये लगता था कि कोरोना जैसा वायरस हममें से ज्यादातर लोगों को पहले या बाद में चपेट में लेगा। मेरे 11 महीने के बेटे के संक्रमित होने की खबर ने मुझे हैरान कर दिया है। आपमें से कुछ लोगों को पता चला कि मेरे पति को दो हफ्ते पहले कोरोना हुआ था। इसके कुछ दिन बाद मुझमें भी कोरोना के लक्षण मिले हैं।

मुझे लगा कि बहन की शादी में शामिल न होना सबसे खराब है। लेकिन, कोरोना ने बताया कि इससे बुरा भी हो सकता है। अस्पताल में अकेले बेटे को संभालते बुरी तरह थक गई थी। मुझे बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि मुझे यह थकान इस कारण है क्योंकि मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं। हमने सुना है कि ओमाएक्रॉन का बड़ों पर असर कम है, लेकिन जिनके बच्चे हैं वह खास ख्याल रखें।’

डेलनाज ईरानी भी हुईं कोरोना की शिकार
COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने वालों में एक नाम टीवी सेलिब्रिटी डेलनाज ईरानी का भी जुड़ गया है। जल्द ही कभी कभी इत्तेफाक से में नजर आने वालीं अभिनेत्री ने शनिवार को एक टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेलनाज ने बताया, ‘मैं 30 दिसंबर तक शूटिंग कर रही थी और अगले दो दिनों के लिए छुट्टी पर थी। 31 दिसंबर को मैं कांपने लगी, तेज बुखार और शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। पर्सी और मैंने एक टेस्ट से गुजरने का फैसला किया। सौभाग्य से, पर्सी की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन मैं सकारात्मक था।