Coronavirus: एकता कपूर(Ekta Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) हुए कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील
बॉलीवुड में एक के बाद एक सेलेब्स कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. सोमवार सुबह जॉन अब्राहम ने रिपोर्ट दी थी कि वह पॉजिटिव हैं, अब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद एकता कपूर ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं और उन सभी लोगों से अपील करती हूं जो पूर्व में मेरे संपर्क में आए हैं.
बता दें, आज सुबह जॉन अब्राहम ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि वह और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं नकुल मेहता का 11 माह का बेटा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों में करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर कोरोना का शिकार हो चुकी हैं.