मां करीना(Kareena Kapoor) के साथ तैमूर(Taimur) ने की थी पायजामा पार्टी, नए साल के जश्न में डूबा पटौदी परिवार
पटौदी परिवार ने साल 2022 का जोरदार स्वागत किया. सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने पायजामा पार्टी कर फैमिली मेंबर्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड के कई सितारे जहां नया साल मनाने के लिए विदेश रवाना हो गए, वहीं पटौदी परिवार ने अपने-अपने घरों में जश्न मनाया। बीती रात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मम्मी करीना कपूर खान छोटे बेटे तैमूर अली खान के साथ पायजामा पार्टी करती नजर आईं.

इस पार्टी को सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने होस्ट किया था। फोटो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि बीती रात इन सितारों ने खूब धमाल मचाया होगा. इस न्यू ईयर बैश में सोहा अली खान, कुणाल खेमू, कुणाल कपूर और सायरा कपूर मौजूद थे। साथ ही छोटे बच्चों ने भी खूब हंगामा किया। सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर डिनर पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नए साल की शुरुआत #2022B Kind…
इस बैश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. जहां करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ पजामा सेट में नजर आ रही हैं, वहीं सोहा, कुणाल और सैफ अली खान पार्टी वियर में रात को और रंगीन बना रहे हैं।
सोहा अली खान ने अपने इंस्टा पर इस पार्टी की कुछ और फनी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें करीना कपूर खान नाक में स्प्रे करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सोहा ने कैप्शन लिखा है- स्प्रे सेफ… उन्होंने यह कैप्शन कोविड-19 की बढ़ती संख्या को देखते हुए कहा है.