“Yeh Rishta Kya Kehlata Hai” की इन Actress ने Tv के बाहर चुना अपना साथी, किसी ने राजघराने में की तो किसी ने Airlines के पायलट से की शादी
आप सभी जानते ही होंगे कि टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है जो सालों से चला आ रहा है और लोगों ने इस शो को खूब पसंद किया है तो आज हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होने किसी बड़े अभिनेता से शादी नहीं की है, कोई गायक है, कोई मराठी सिनेमा का हीरो है और कोई व्यवसायी है, एयर इंडिया में एक पायलट है और यह सभी वर्षों से एक साथ है और बहुत अधिक खुश भी। आइए देखते हैं उनके नाम और कुछ तस्वीरें, इस शो में कई ऐसे कलाकार काम कर रहे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे के कलाकार से शादी की है। वहीं कई नाम ऐसे भी हैं जिन्हें छोटे पर्दे के बाहर अपना जीवन साथी मिल गया है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों पर:

ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिरीन सेवानी जसमीत कौर माहेश्वरी का किरदार निभाती थीं। शिरीन के पति उदयन सचान एयर इंडिया में पायलट हैं।

मोहिना कुमारी शो मी में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाती थीं। उन्होंने सुयूष रावत से शादी की है। सुयश एक बड़े बिजनेसमैन हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में देवयानी सिंघानिया का किरदार निभाने वाले खुशी जोग के पति हुमेत धोम भी टीवी इंडस्ट्री से बाहर के हैं। वह मराठी सिनेमा से जुड़े हुए हैं।

शो में वर्षा माहेश्वरी की भूमिका निभाने वाली पूजा जोशी के पति मनीष अरोड़ा एक बिजनेसमैन हैं।

निधि उत्तम ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नंदिनी सिंघानिया की भूमिका निभाई है। उनके पति मोहित पाठक सिंगर हैं।