विक्की (Vicky Kaushal)के इंदौर जाते ही सास-ससुर से मिलने ससुराल पहुंची कैटरीना, चेहरे पर मास्क लगाए इस अंदाज में दिखीं कैटरीना (Katrina)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में मिसेज विक्की कौशल बनी हैं। पिछले हफ्ते विक्की से शादी करने के बाद कैटरीना हनीमून पर गई थीं। वहीं दोनों कुछ दिन पहले ही मुंबई लौटे हैं. मुंबई लौटने के बाद कैटरीना और विक्की दोनों ने परिवार के साथ आगे की रस्में पूरी कीं। वहीं रविवार को नए घर की पूजा भी की गई। इन सभी रस्मों से मुक्त होकर अब विक्की काम पर लौट आए हैं।

वहीं कैटरीना अभी भी ब्रेक पर हैं। विक्की को सोमवार शाम एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। विक्की काम में काफी व्यस्त हैं, वहीं उनके पति कैटरीना ने ससुराल में समय बिताना सही समझा। ऐसे में वह शाम को सास-ससुर से मिलने ससुराल पहुंची.

कैटरीना कैफ को विक्की कौशल के अंधेरी हाउस में स्पॉट किया गया, जहां वह अपनी सास से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान कैटरीना कैफ अपने रेंज रोवर में बैठी नजर आईं।

लुक की बात करें तो कैटरीना ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं। आंखों पर काला चश्मा लगाए चेहरे पर मास्क लगाए कैटरीना हाथों में पहनी चूड़ियों को फ्लॉन्ट कर रही थीं। इस दौरान कैटरीना किसी से फोन पर बात करती नजर आईं। कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए।