इन पांच अभिनेत्रियों ने “गुम है किसी के प्यार में” में पत्रलेखा की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था, फिर मौका मिला ऐश्वर्या शर्मा को
छोटे पर्दे के कई मशहूर टीवी सीरियल हैं, वही सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” भी काफी पॉपुलर है और इसे देशभर से खूब प्यार मिलता है। फैंस भी इस सीरियल में किरदार निभाने वाले कई एक्टर्स को पसंद करते हैं।
वहीं इस सीरियल में पत्रलेखा का रोल प्ले करने के लिए मेकर्स को कई एक्ट्रेसेस से रिक्वेस्ट करनी पड़ी और ऐश्वर्या शर्मा से पहले इन पांच एक्ट्रेसेस ने पत्रलेखा का रोल प्ले करने से मना कर दिया था. आज के इस लेख में हम आपको उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
समीक्षा जायसवाल

समीक्षा जायसवाल छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा हैं। कहा जाता है कि समीक्षा जायसवाल को पत्रलेखा का रोल ऑफर किया गया था। हालांकि उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह सीरियल में साइड रोल नहीं करना चाहेंगी और इसलिए उन्होंने इस टीवी सीरियल में काम नहीं किया।
मानसी श्रीवास्तव
पाखी यानी पत्रलेखा का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने मानसी श्रीवास्तव को भी अप्रोच किया था। हालांकि उस दौरान मानसी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया। आपको बता दें कि मानसी श्रीवास्तव इश्कबाज टीवी सीरियल से काफी पॉपुलर हैं। और पूरे देश में उनकी अच्छी पहचान है।
एरिका फर्नांडीस
इस लिस्ट में एरिका फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने पाखी के किरदार को भी ठुकरा दिया है। एरिका फर्नांडिस ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ जैसे मशहूर शो में काम कर चुकी हैं। एरिका फर्नांडिस टीवी का जाना माना चेहरा हैं और यही वजह थी कि मेकर्स ने उन्हें इस किरदार के लिए चुना था।
भूमिका गुरुंगी
टीवी का लोकप्रिय सीरियल निमकी मुखिया में एक किरदार निभाने वाली गुरुंग को भी पत्रलेखा की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया गया था, हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया। आपको बता दें कि इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया था, हालांकि ऑडिशन के दौरान उन्हें यह कहानी पसंद नहीं आई और उस दौरान वह प्रोजेक्ट से अलग हो गईं।
अपर्णा दीक्षित
‘पवित्र रिश्ता’ फेम अपर्णा दीक्षित भी पाखी के किरदार के लिए परफेक्ट थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए मेकर्स ने अपर्णा से बात भी की थी, लेकिन कुछ पर्सनल इश्यू के चलते यह रोल उनके हाथ से निकल गया।