विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने 18 साल पहले कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) को दिया था अपना दिल, सालों बाद Vicky ने किया खुलासा
मुंबई। 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कपल ने सात फेरे लेने से पहले अपनी डेटिंग लाइफ को सीक्रेट रखा था, जब इस कपल की अचानक हुई शादी ने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि विक्की और कैटरीना का रिश्ता ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन विक्की को बहुत कम उम्र में ही कैटरीना की खूबसूरती से प्यार हो गया था। इस लेख में हम आपको डेटिंग से पहले जोड़े के रोमांटिक किस्से बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने 2003 में आई फिल्म बूम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कैटरीना ने जहां अपने करियर की शुरुआत की थी, वहीं विक्की कौशल युवा और पढ़ाई कर रहे थे। साल 2003 का एक अनकहा और अनसुना किस्सा सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त विक्की कौशल महज 15 साल के थे। विक्की उस समय स्कूल जाता था। आपको बता दें कि डेब्यू के वक्त कटरीना की उम्र महज 20 साल थी। वर्तमान में कैटरीना कैफ 38 साल की हैं, जबकि विक्की कौशल उनसे 5 साल छोटे हैं।

विक्की ने उन्हें कैटरीना की पहली फिल्म के दौरान पर्दे पर देखा और फिर उन्हें उनसे (विक्की कैटरीना लव स्टोरी) प्यार हो गया। हालांकि विक्की का प्यार सालों बाद भी वैसा ही बना हुआ है और सच साबित हुआ है। इसी का नतीजा है कि अभिनेता ने कैटरीना कैफ को अपनी दुल्हन के रूप में पाया है। यह जोड़ी 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा, सवाई माधोपुर, राजस्थान में शादी के बंधन में बंधी और अब यह जोड़ी अपने करीबी दोस्तों और बॉलीवुड दोस्तों के लिए 20 दिसंबर को विक्की कैटरीना रिसेप्शन पार्टी देने जा रही है।