जेठालाल (Dilip Joshi) ने शेयर की बेटी की शादी की तस्वीरें, दुल्हन के बाल देखकर ट्रोल करने लगे लोग, देखें तस्वीरें!
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी इन दिनों अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी 11 दिसंबर को मुंबई के ताज होटल में बड़ी धूमधाम से हुई. इस शादी में ‘तारक मेहता’ शो की कास्ट समेत इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. नियति की शादी यशोवर्धन मिश्रा से हुई है जिनके पिता अशोक मिश्रा इंडस्ट्री में ही राइटर हैं। दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन इस बीच खुद दिलीप ने अपनी बेटी की शादी के कई खूबसूरत पलों की तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स को खास तोहफा दिया है. यहां देखें तस्वीरें…

‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी ने अपनी बेटी नियति जोशी की शादी की कई तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों ने अपने अंदर कई खूबसूरत पलों को कैद किया है। पहली से आखिरी तस्वीर तक, हर तस्वीर अपने आप में एक पिता और बेटी की कई भावनाओं को बयां करती नजर आ रही है।

पहली तस्वीर में नियति और यशोवर्धन मिश्रा नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिलीप की पत्नी अपनी बेटी को दुल्हन के वेश में देखकर हैरान नजर आ रही है. तीसरे में दिलीप अपनी बेटी पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस लगातार दिलीप जोशी को बेटी की शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ट्रोलिंग और दिलीप जोशी की बेटी नियति के बालों के रंग को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. दरअसल, तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि किस्मत के बाल सामने से बिल्कुल सफेद नजर आ रहे हैं.

इसको लेकर यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘सर हेयर कलर ऐसी ऐसी है क्या है।’ वहीं कई फैंस ‘दयाबेन’ की शादी में शिरकत करने पर सवाल करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक ने लिखा, ‘जेठालाल की अंग्रेजी कब से इतनी अच्छी हो गई।’