बॉलीवुड

मेहंदी सेरेमनी में विक्की ने गोद में लिया अपनी होने वाली पत्नी को, किया अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) के साथ डांस

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। मेहंदी सेरेमनी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अंकिता ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में जमकर डांस किया। उनके होने वाले पार्टनर ने भी उनका काफी साथ दिया। एक तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में विक्की अपनी होने वाली दुल्हन को गोद में लेकर डांस कर रहे हैं। आइए नीचे देखते हैं अंकिता के डांस की तस्वीरें।


अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के नाम पर मेहंदी लगाई है। इसके बाद उन्होंने जमकर डांस किया। वो विक्की जैन के साथ कई गानों पर डांस करती नजर आई थीं.

इन तस्वीरों को अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है। अंकिता की खुशी देख फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन पर खूब प्यार बरसाया जा रहा है.

तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हम दोनों के प्यार ने हमारी मेहंदी को खूबसूरत और यादगार बना दिया।’

बता दें कि अंकिता के पैर में शादी की तैयारी के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह देकर छुट्टी दे दी थी।

अंकिता के पैर में अभी भी दर्द है। वह पैर में पट्टी बांधकर डांस करती नजर आईं। उनके जोश में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी।

अंकिता लोखंडे की मेहंदी सेरेमनी में टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। सृष्टि रोड़े भी उनकी दोस्ती की खुशी में शामिल हो गईं।इस दौरान वह होने वाली दुल्हन के साथ मस्ती करती नजर आई। सृष्टि ने बेहद सेक्सी ऑफ सोल्डर लहंगा पहना हुआ था। इसी के साथ उन्होंने डांस करने के लिए पैर में जूता पहन रखा था. दरअसल, सृष्टि के पैर में भी चोट लगी है। इसलिए उसने पट्टी बांधी और दोस्त की शादी में खूब डांस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *