बॉलीवुड

निरहुआ के छोटे भाई प्रवेशलाल यादव से आम्रपाली दुबे ने की शादी, भोजपुरी इंडस्ट्री में मची सनसनी

मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. आम्रपाली जिस भी फिल्म में निरहुआ के साथ नजर आती है वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है. दर्शक इस जोड़ी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं और रिलीज के साथ ही ढेरों व्यूज देकर उन्हें टॉप लिस्ट में लाते हैं. हालांकि आम्रपाली दुबे अपने लेटेस्ट वीडियो के जरिए फैंस को बड़ा झटका देती नजर आई हैं.


आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Aamrapali Dubey Video) शेयर किया है. जिसमें वह शादी करती नजर आ रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आम्रपाली निरहुआ नहीं बल्कि उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव की दुल्हन (आम्रपाली दुबे वेडिंग) है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना ‘दिन शगना दा’ बजता सुनाई दे रहा है.

वीडियो में आम्रपाली और प्रवेशलाल यादव दोनों ही पीले रंग के आउटफिट में स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं. यह क्लिप सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और अब तक इसे इंस्टाग्राम की दुनिया में करीब 30 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. जहां कुछ लोग दोनों को शादी की बधाई देते नजर आए।

तो वहीं, ज्यादातर ने इसे निरहुआ के साथ छलावा बताया है। कृपया ध्यान दें कि यह विवाह वास्तविक नहीं है। यह वीडियो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘साजन’ के सेट का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *