बॉलीवुड

कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) का रूम है पूरी तरह तैयार, जानिए कैसा है पद्मावती(Padamawati) रूम , क्या है इसकी खासियत?

कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में आखिरकार बंधने जा रहे हैं। यह शादी राजस्थान(Rajasthan) के सवाई माधोपुर(Sawai madhopur) जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट(Hotel Six Senses Fort) में ही होगी। होटल में कैटरीना कैफ के लिए रानी पद्मावती सुइट रूम है। इस सुइट का किराया सिर्फ 7 लाख रुपए प्रतिदिन है। कैटरीना कैफ का कमरा काफी अच्छी तरह से सजाया गया है और कमरे की खास झलक हम आपके सामने लाए है।


यह शादी समारोह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही होगा। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को सीक्रेट कोड भी दिए गए हैं। यह बिल्कुल भी पता नहीं चल पाएगा कि कौन सा मेहमान होटल के आखिर किस कमरे में है। मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। शादी की शूटिंग इंटरनेशनल फोटोग्राफर भी करेंगे। Security और Police के जवान सुरक्षा पूरा इंतजाम देख रहे हैं।

शादी का कार्यक्रम एक इवेंट कंपनी के हिसाब से ही तय है. मुंबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शादी समारोह की पूरी तरह से देखरेख कर रही है। विक्की और कैटरीना के आउटफिट्स को मुंबई के ड्रेस डिजाइनर ने ही बनाया है। जिसे वे अलग-अलग वेडिंग सेरेमनी में पहनेंगे। कटरीना और विक्की कांच के बने पवेलियन में चारों ओर चक्कर भी लगाएंगे।

शादी के मंडप में कांच की काफी अच्छी नक्काशी की गई है इस मंडप में बैठने के बाद आसपास के लाखों लोगों में एक ही व्यक्ति का चेहरा नजर आता है। मंडप को विशिष्ट राजवाड़ी शैली में ही सजाया गया है। इसके अलावा होटल के अंदर भी पूरा राजवाड़ी टच भी दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *