टीवी के इन शोज पर दर्शकों ने बरसाया ढेर सारा प्यार, कुछ को मिली घटिया टीआरपी
साल 2021 के 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इस बार 8 टीवी शोज ने अपनी जगह बनाई है. हर बार की तरह इस बार भी अनुपमा पहले नंबर पर हैं. इससे निचले पदों पर काफी उतार-चढ़ाव आया है। तो आइए जानते हैं इस बार किन शोज ने दर्शकों का दिल जीता है। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ नंबर वन सिंहासन पर बैठी है। रूपाली गांगुली के इस शो का मौजूदा ट्रैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
‘गम है किसी की प्यार में’ इस बार दूसरे नंबर पर है। नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर फिल्म को भी इस सीरियल पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ‘इमली’ के दर्शकों के लिए इस हफ्ते अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय के बाद सुंबुल तौकीर के इस सीरियल को टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।
रवि दुबे का प्रोडक्शन शो ‘उदारियां’ भी इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है. इस शो के नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस बार चौथे नंबर पर है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। इस सीरियल के दर्शकों को प्रणली राठौर और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
स्टार प्लस का शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ इस हफ्ते पांचवें नंबर पर है। इस शो ने भी लंबे समय बाद इस लिस्ट में एंट्री की है। पांचवें नंबर पर एकता कपूर का शो ‘ये है चाहतें’ भी है. इस शो का मौजूदा ट्रैक काफी दिलचस्प है।