जय भानुशाली ने घर से निकलते ही बेटियों के साथ बिताया वक्त, पापा को देख नन्ही तारा का चेहरा खिल उठा।
मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के निर्माताओं ने गुरुवार को तीन प्रतियोगियों को घर से बेघर कर दिया. इन तीन सदस्यों के नाम थे नेहा भसीन, विशाल कोटियन और जय भानुशाली। जय भानुशाली शो में दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे, जिनके अचानक चले जाने से फैंस को थोड़ी निराशा हुई.

वहीं जय बिग बॉस के घर से निकलते ही अपनी बेटी तारा भानुशाली के साथ समय बिता रहे हैं। जय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम गेम खेलते नजर आ रहे हैं।

जय भानुशाली के इस क्यूट वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में वह और उनकी बेटी हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.
कई बार जय भानुशाली को बिग बॉस के घर के अंदर अपनी बेटी को याद करते हुए देखा गया है। दूसरी ओर, नन्ही तारा की भी अपने पिता के बिना ऐसी ही स्थिति थी। हर दिन बिग बॉस के शुरू होते ही तारा अपने पापा को देखने के लिए टीवी के सामने खड़ी हो जाती है.
जय के बिग बॉस से जाने से पहले माही ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में तारा टीवी के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. गुलाबी कपड़ों में तारा बेहद प्यारी लग रही हैं। पापा को स्क्रीन पर देखकर तारा पापा… पापा… कहने लगती है और स्क्रीन के अंदर जाने की कोशिश करती है। माही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘अंदर जाने के लिए दरवाजा ढूंढ रही हूं।