ससुराल में श्रद्धा आर्या का पहला किचन, नए परिवार के लिए बनाई मिठाई
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ फेम प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को शादी कर ली। एक्ट्रेस ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए। शादी के कुछ दिनों बाद श्रद्धा काम पर लौट आई हैं। श्रद्धा भले ही मुंबई वापस आ गई हैं लेकिन उन्होंने शादी के बाद की सारी रस्में बखूबी निभाई हैं। इन्हीं रस्मों में से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जिसमें श्रद्धा किचन में कुछ पकाती नजर आ रही हैं. दरअसल, शादी के बाद श्रद्धा ने अपनी पहली किचन की रस्म पूरी की। उसने अपने हाथों से ससुराल वालों के लिए हलवा बनाया। जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें वह हलवा बनाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही श्रद्धा ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।
श्रद्धा ने लिखा, ‘मैं शायद ही कभी खाना बनाती हूं लेकिन जब भी बनाती हूं तो पूरे मन से करती हूं। इस बार, मेरे नए परिवार के लिए और अधिक दिल से खाना बनाना।
गौरतलब है कि श्रद्धा ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। श्रद्धा के पति राहुल एक फैमिली फ्रेंड के बेटे हैं। दोनों ने अरेंज मैरिज की है जो प्यार में बदल गई। वहीं, शादी के बाद श्रद्धा फिर से काम पर लौट आई हैं।