राजस्थान के सोजत की मेहंदी से सजाएंगे कैटरीना कैफ के हाथ, बिजनेसमैन की पत्नी बोलीं- पैसे नहीं लूंगी
कैटरीना कैफ विक्की कौशल शादी: मेहंदी रचयिता है, हाथों में गहरी लाली, शादी के समय दुल्हन के हाथों पर लगाई गई मेहंदी सिर्फ एक रस्म नहीं है बल्कि दो दिलों को जोड़ने वाली एक कड़ी है, जिसकी खुशबू से महक आती है जिंदगी। खासकर राजस्थान के पाली जिले की सोजत मेहंदी जब भी दुल्हन के हाथों में लगाई जाती है तो दुल्हन की खूबसूरती और भी खास हो जाती है। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सात फेरे में होने जा रही है। इससे पहले इवेंट मैनेजमेंट सोजत के मेहंदी कारोबारी नितेश अग्रवाल को मेहंदी मंगवा चुका है। आदेश के बाद मेहंदी कारोबारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बिजनेसमैन नितेश अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल और बहन मंजरी अग्रवाल को जब पता चला कि यहां से जाने वाली मेहंदी कटरीना कैफ के हाथों में होगी तो उन्होंने अपनी तरफ से खुशी जाहिर की और कहा कि हम यहां से एक पैसा भी नहीं लेंगे।

सोजन की मेहंदी से चमकेगा कैटरीना कैफ का हाथ
सोजत की मेहंदी पहले ही ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, कई फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की बेटियों के हाथों में सजाई जा चुकी है। फिल्म स्टार कैटरीना कैफ अपने साथी फिल्म स्टार विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सवाई माधोपुर स्थित होटल सिक्स सेंसेस बरवारा फोर्ट में तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी है। शादी समारोह 7, 8 और 9 दिसंबर को होना है। कटरीना के लिए खास तौर पर नेचुरल कॉर्न सोजत से 20 किलो मेंहदी और 400 हीना भेजी जाएगी। मेहंदी कारोबारी रितेश ने पहला सैंपल 25 अक्टूबर और दूसरा सैंपल 10 नवंबर को भेजा। दोनों नमूने पसंद आए। सोजत की मेहंदी का मशहूर हस्तियों के बीच क्रेज है और इसकी आपूर्ति 100 से अधिक देशों में की जाती है।
फिल्मी सितारों के अलावा कारोबारियों की है खास पसंद
सोजत की मिट्टी में तांबे के निशान हैं जो विशेष लवसोनिया इंटरमिस सामग्री से बने हैं। इससे यह मेहंदी काफी अच्छी बनती है और हाथों पर अच्छी डिजाइन तैयार करती है। मेहंदी को अब जियो टैग भी मिल गया है। ऐसे में अब यह मेहंदी काफी अच्छी क्वॉलिटी की हो गई है। सोजत की मेहंदी की आपूर्ति देश के विभिन्न राज्यों सहित 100 से अधिक देशों में की जाती है। राजस्थानी शादी का शाही अंदाज और सोजत की मेहंदी कई फिल्मी सितारों के अलावा उद्योगपतियों की खास पसंद है। मेहंदी कारोबारी नितेश अग्रवाल ने बताया कि एक दिसंबर तक ऑर्डर की मेहंदी जयपुर भेजनी है. मेहंदी विशेष रूप से तैयार की जाती है। इसमें 20 किलो पाउडर और 400 कोन भेजे जाएंगे।