Anupamaa स्टार गौरव खन्ना ने अपनी असली अनुपमा के साथ मनाई शादी की चौथी सालगिरह, दिया प्यार भरा तोहफा
अनुपमा सीरियल में नजर आने वाले टीवी एक्टर गौरव खन्ना के लिए आज का दिन बेहद खास है। चार साल पहले आज ही के दिन गौरव खन्ना ने आकांक्षा खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे। आज आकांक्षा खन्ना और गौरव खन्ना अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले गौहर खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आकांक्षा खन्ना को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इस वीडियो में आकांक्षा खन्ना गौरव खन्ना के लिप लॉक को किस करती नजर आ रही हैं। आकांक्षा खन्ना और गौरव खन्ना के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो में आकांक्षा खन्ना और गौरव की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.

अनुपमा स्टार गौरव खन्ना की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है।

सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना आज अपनी चौथी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको गौरव खन्ना की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद दिलचस्प है। गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है।
इस तरह पहली बार मिले गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला।
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला पहली बार एक सभागार में टकराए। आकांक्षा चमोला सभागार में गौरव खन्ना को पहचान भी नहीं पाईं। उस समय कंक्षा चमोला इंडस्ट्री में नई थीं। वहीं गौरव खन्ना कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुके हैं.
जब आकांक्षा चमोला ने गौरव खन्ना को सिखाई एक्टिंग
पहली ही मुलाकात में ही आकांक्षा चमोला ने गौरव खन्ना को एक्टिंग सीखने के टिप्स दिए थे। आकांक्षा चमोला की इस हरकत के बाद गौरव खन्ना को समझ आ गया कि वह इस टीवी एक्टर को नहीं पहचानते। यह जानकर गौरव खन्ना मन ही मन खूब हंसे।