राजनीती

अनुपमा 5 बड़े अपकमिंग ट्विस्ट: पूरे शाह परिवार को निकाल देगी काव्या, सड़क पर आएंगे वनराज

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा की कहानी में इस हफ्ते खूब बवाल हुआ था. ट्विस्ट एंड टर्न्स का ये सिलसिला आने वाले समय में नहीं रुकेगा. आने वाले समय में काव्या अब तक का सबसे बड़ा दांव खेलने वाली हैं। काव्या की वजह से वनराज और उसका परिवार सड़क पर आ जाएगा। इस रिपोर्ट में हम आपको सीरियल अनुपमा में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

बापूजी को समझायें गी अनुपमा

बा की हालत देखकर अनुपमा बापूजी को घर वापस जाने के लिए मना लेगी। अनुपमा की बात को बापूजी टाल नहीं पाएंगे। जिसके बाद बापूजी एक बार फिर शाह हाउस में रुकने जाएंगे।

वनराजी को चौंका देगी काव्या

जल्द ही काव्या इस बात का खुलासा करेंगी कि उन्होंने शाह हाउस और फैक्ट्री के कागजात अपने नाम कर लिए हैं। यह जानकर वनराज घबरा जाएंगे। काव्या घोषणा करेंगी कि अब से वह शाह हाउस की मालकिन हैं।

वनराज के परिवार को निकाल बाहर करेंगी काव्या


वनराज काव्या पर भड़क जाएगा। वनराज को शांत करने के लिए काव्या उसे धमकी देगी। काव्या कहेगी कि वह चुटकी में पूरे शाह परिवार को घर से बाहर निकाल सकती है। काव्या घर के सभी लोगों को जाने के लिए कहेगी।

बिखर जाएगा बा का अभिमान

काव्या के तेवर देखकर बा समझ जाती थी कि वह उनका ही इस्तेमाल कर रही है। सच सामने आने पर बा का दिल टूट जाएगा। ऐसे में बा का अभिमान पल भर में चकनाचूर हो जाएगा।

अनुपमा के अहसानों में वनराज

काव्या की मालकिन बनने के बाद शाह परिवार के लोग सड़क पर आ जाएंगे। ऐसे में अनुपमा परिवार के सभी सदस्यों को अपने घर में आश्रय देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *