ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को बताती थीं परिवार के बारे में ऐसी बातें, अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा
अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में बताया था कि ऐश्वर्या राय बचपन से ही बेटी आराध्या को ऐसी बातें सिखाने लगी थीं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का आज 10वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी को बधाई दी है. आराध्या बच्चन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वह अक्सर अपनी क्यूटनेस के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो जहां भी जाती हैं लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगते हैं. हालांकि ये सब बातें उनके लिए आम हो गई हैं और इन्हें वो बखूबी हैंडल भी करती हैं.
आराध्या को ये सब संभालना किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां ऐश्वर्या राय ने सिखाया था। इतना ही नहीं उन्होंने बचपन से ही आराध्या के दिमाग में यह बात भी रखी कि वह किस परिवार से आती है और उसके दादा-दादी और माता-पिता क्या करते हैं। आराध्या और ऐश्वर्या राय से जुड़ा यह खुलासा अभिषेक बच्चन ने खुद आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में किया था।
बेटी को ऐश्वर्या राय से मिली शिक्षा के बारे में बात करते हुए, अभिषेक बच्चन ने कहा, “ऐश्वर्या ने बहुत कम उम्र से ही आराध्या को पढ़ाना शुरू कर दिया था कि वह किस परिवार से है। वह जानता है कि उसके दादा और दादी, माता और पिता दोनों अभिनेता हैं। वह यह भी जानते हैं कि हमें लाखों लोगों का प्यार मिलता है, जिनका हम आनंद लेते हैं और सम्मान करते हैं।”
ऐश्वर्या राय के बारे में बात करते हुए, अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, “उन्होंने आराध्या से यह भी कहा कि उन्हें भी बाद में इस प्यार का सम्मान करना होगा, इसकी सराहना करनी होगी और इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना होगा। आराध्या भी इन बातों को लेकर काफी नॉर्मल हैं। वह हमारी फिल्में देखती हैं और उनका आनंद भी लेती हैं।”
बता दें कि आराध्या के बर्थडे के खास मौके पर ऐश्वर्या राय ने बर्थडे पार्टी से जुड़ी तस्वीरें शेयर की थीं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी फरिश्ता आराध्या का 10वां जन्मदिन। आप ही वो कारण हैं जिसकी वजह से मैं सांस लेता हूं। आप मेरी जिंदगी हैं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।”