ऐश्वर्या राय को बहू बनाकर घर लाने से पहले जब सिल्क का लहंगा पहन जया बच्चन ने उतारी थी बेटे की आरती, अमिताभ भी शेरवानी में जंचे थे खूब
साल 2007 में जब ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार में शामिल होने का फैसला किया। तो न केवल अमिताभ बच्चन बेहद खुश थे बल्कि जया बच्चन भी अपनी होने वाली बहू का जोरदार तरीके से स्वागत करने के लिए एकदम तैयार थीं। यही एक वजह भी है कि कपल की हल्दी से लेकर मेहंदी-संगीत और बरात जैसे तमाम फंक्शनों को पूरी फैमिली ने बहुत ही उत्साह के साथ मनाया भी था।

इस शादी के दौरान एक समय ऐसा भी आया था, जहां घोड़ी चढ़ने से ठीक पहले जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक की आरती करती हुई दिखी थीं। इस दौरान न केवल पूरा परिवार एक जैसे रंग के कपड़े पहने हुए दिखा था बल्कि अमिताभ-जया के लुक से उनकी भव्यता का भी काफी पता चल रहा था।
सफेद साड़ी में जया बच्चन
ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी के मुख्य फंक्शन के लिए जया बच्चन ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ आइवरी कलर का हेवी कस्टम हैंडमेड लहंगा भी पहना था, जिस पर पूरी तरह हाथ का जटिल काम भी किया गया था।
ब्राइट एंड कूल कलर कॉम्बिनेशन
जया बच्चन ने जो महंगा लहंगा पहना था, उसके दुपट्टे का पैटर्न चिकनकारी से काफी मिलता-जुलता था। ओवरऑल ऑउटफिट को गोल्डन रंग के तारों के साथ भी सजाया गया था, जोकि अपने एक शाइनीयर इफेक्ट क्रिएट भी कर रहा था। इस खूबसूरत सेट को बनाने में नेचुरल फैब्रिक्स जैसे सिल्क-जैक्वार्ड और जाली का काफी अच्छा यूज भी किया था। जिस पर बने फूल-पत्ती जैसे रूपांकनों एकदम बढ़िया से हाईलाइट हो रहे थे।
जब उतारी बेटे की आरती
खूबसूरत साड़ी में सजीं-धजीं जया बच्चन जब बरात लेकर ऐश्वर्या के घर पहुंच रही थीं, तो हिन्दू विवाह की रस्मों के दौरान उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आरती भी उतारी थी, जिसमें उनका ओवरऑल लुक गजब का खूबसूरत लग रहा था।
दुपट्टे को दिया साड़ी टच
इस लहंगे सेट के साथ जया बच्चन ने ब्लाउज की जगह शॉर्ट लेंथ चोली वेअर की थी, जिसके साथ उन्होंने दुपट्टे को साड़ी के पल्ले की तरह वेअर किया था। दुपट्टे की स्टाइलिंग एंड हेवी प्लीट्स की वजह से यह ऑउटफिट साड़ी वाला टच भी अपने में ऐड ऑन कर रहा था।
अमिताभ भी जमकर नाचें
एक तरफ जहां जया-श्वेता एक जैसे कलर-कॉम्बिनेशन वाले ऑउटफिट्स में काफी ज्यादा प्यारी लग रही थीं। वहीं परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन भी न केवल सफेद शेरवानी में काफी जंच रहे थे। बल्कि ऐश्वर्या को बहू बनाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ ही दिख रही थी।