बॉलीवुड

Abhishek Bachchan Post For Aaradhya: आराध्या बच्चन को लेकर Aishwarya क्या सोचती हैं? Abhishek Bachchan ने बेटी के लिए किया ये Cute सा पोस्ट…

Abihshek Bachchan Post: अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे पर एक बहुत ही प्यारा सा पोस्ट social media में शेयर किया है, जिसमें पत्नी ऐश्वर्या की आराध्या को लेकर राय का जिक्र भी मिलता हैं।

अभिषेक बच्चन-आराध्या बच्चन (फाइल फोटो)


Abihshek Bachchan Post: आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) उन लकी स्टार किड्स में शामिल होती हैं जो एक पॉपुलर घराने से आने के चलते पैदा होते ही काफी सुर्खियों में छा जाते हैं, इतना ही नहीं जिन्हें इस फेम को हैंडल करने के लिए काफी अच्छी परवरिश भी दी जाती है। बीते 16 नवंबर को आराध्या 10 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उनके पेरेंट उन्हें लेकर मालदीव्स में वेकेशन भी मना रहे हैं। इस बीच डैडी अभिषेक बच्चन ने बेटी के बर्थडे पर एक बहुत ही प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें पत्नी ऐश्वर्या की आराध्या को लेकर राय का भी खुलासा मिलता है।

आराध्या की मां यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने सबकुछ साइड कर अपनी बेटी की परवरिश पर ही ध्यान दिया है। अभिषेक बच्चन भी एक काफी अच्छे पिता हैं, ये कपल जहां भी जाता है अपनी बेटी को जरूर साथ ले जाता हैं। दोनों पल भर के लिए भी बेटी को दूर बिल्कुल भी नही करते। ऐसे में अभिषेक अपनी प्रिंसेस बेटी के लिए कुछ पोस्ट किए बिना कैसे रह सकते थे। आराध्या के बर्थडे के एक दिन बाद अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर आराध्या की बर्थडे फोटो शेयर करते हुए लिखा- ”हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस! जैसा कि आपकी मां हमेशा कहती हैं कि आप दुनिया को एक अच्छी जगह बनाती हैं…हम आपसे बेहद ही प्यार करते हैं और भगवान आपको ब्लेस करें.”

बता दें इससे पहले एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने आराध्या के बारे में बात भी की थी, आराध्या को ऐश्वर्या राय बच्चन किस तरह से पैपराजी अटेंशन के बारे में समझाती हैं, इस बारे में अभिषेक ने कहा था, ”ऐश्वर्या ने आराध्या को ये अच्छे से समझा दिया है कि वो किस फैमिली से आती है। आराध्या को हमेशा ये समझाना की वो ये बात समझें कि उनके दादा-दादी, मॉम-डैड सभी एक्टर ही हैं, इसका फाएदा उन्हें मिलेगा। आराध्या को समझाया कि कैसे आप उस विरासत को संभालों, लाखों फैंस के दिलों में रहों और उन्हें अच्छे से रिस्पेक्ट दों। साथ ही हमेशा भगवान का शुक्रगुजार भी रहों.”

बता दें अभिषेक के इस पोस्ट पर अब ढेर सारे स्टार्स कॉमेंट्स कर रहे हैं. जिनमें अनुपम खेर, बिपाशा बासु, सुनीता गोवरिकर, बंटी वालिया, नव्या नवेली जैसे स्टार्स के नाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *