टीवी एक्टर Shaheer Sheikh ने बताया बेटी का नाम, हर किसी को आ रहा है पसंद
एंटरटेनमेंट की दुनिया के फेमस एक्टर शहीर शेख के घर बेटी ने जन्म लिया है। शहीर ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है। आप भी देखें बेबी गर्ल के कई खूबसूरत और क्यूट नामों की लिस्ट।

शेख के घर बेटी ने जन्म लिया था। इंस्टाग्राम पर शहीर ने अपनी और अपनी पत्नी के साथ एक फोटो भी फैंस के साथ शेयर कर के ये खुशखबरी शेयर की। इसके साथ ही शहीर ने अपनी बेटी का नाम भी फैंस को बताया।
Saheer की बेटी का नाम
इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म पर शहीर ने अपनी पोस्ट में यह लिखा था – ‘जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट आज मिला है। बहुत खुश हूं, आप सबका प्यार और शुभकामनाएं भी चाहिए। अपनी प्रार्थना में मुझे शामिल करना। #अनाया।
जी हां, शहीर ने अपनी बेटी का नाम अनाया ही रखा है। चलिए अब जानते हैं कि अनाया नाम का मतलब आखिर क्या होता है।
अनाया नाम का मतलब
अनाया नाम हिंदी में ‘अ’ और अंग्रेजी में ‘Á’ अक्षर से शुरू होता है। अनाया नाम का अर्थ होता है श्रेष्ठ से ऊपर, जिस पर ईश्वर की कृपा हो और ईश्वर की छाया में ही रहने वाला। वाकई में शहीर की बेटी का नाम और उसका मतलब, दोनों ही बहुत ही प्यारे हैं।