Birthday Special Aaradhya: 10 साल की हुई अमिताभ बच्चन की पोती, मालदीव में हुआ फैमिली के साथ ग्रेंड सेलिब्रेशन
बीते कई दिनों में आराध्या की अपने दादा अमिताभ बच्चन और दादी जया बच्चन के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसके अलावा, ऐश्वर्या अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां वृंदा राय और दिवंगत पिता कृष्णराज राय के साथ आराध्या के बिताए हुए कुछ पलों को शेयर करती रहती हैं। तो, आइए उनके कुछ ऐसे पलों पर नज़र डालते जो कि ये साबित करते हैं कि वह बच्चन परिवार में कितनी पसंदीदा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन आज अपना 10वां जन्मदिन मना रही हैं। आराध्य का जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था, जिसके बाद से ही वह सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। बच्चन परिवार की लाडली आराध्या इस वक्त मम्मी-पापा के साथ मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती होने के नाते फैंस भी हमेशा आराध्य के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते है।
.. the pride of the family .. the pride of a girl .. the pride of all women ..
OUR dearest AARADHYA .. https://t.co/jQ9FFrmBEZ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 20, 2019
2019 में, आठ साल की आराध्या ने एक स्कूल फंक्शन में वूमेन एम्पावरमेंट पर एक बेहतरीन मोनोलॉग पेश किया था। उनके आत्मविश्वास और ग्रेस ने इंटरनेट पर फैंस के साथ-साथ आराध्य के चाहने वालों को भी चौंका दिया था। जबकि बिग बी उस फंक्शन में नहीं जा सके, जिसकी वजह से उन्होंने आराध्या का वीडियो रीट्वीट किया और कहा कि मेरी पोती हमारे परिवार का गौरव है।
बच्चन परिवार आमतौर पर अपने पारिवारिक रिश्तों और फैमिली से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करना पसंद नहीं करता। बच्चन परिवार का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही रूतबा है। जया और अमिताभ दोनों ही अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहते हैं। एक बार इंटरव्यू के दौरान पोती आराध्या के बारे में पूछे गए सवाल पर जया ने कहा था कि- “आराध्या अभी बहुत छोटी हैं और उतनी ही मासूम और प्यारी भी, जितने दूसरे बच्चे होते हैं। आराध्या को अपनी मां और पिता दोनों के फीचर्स मिले हैं, जबकि ज्यादातर लोग आराध्या में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखने की कोशिश करते हैं”।