Shraddha Arya Wedding Album: श्रद्धा आर्या को गोद में उठाकर नेवी पति ने लिए 7 सात फेरे, मेहमानों ने बजाई इस जश्न में तालियां
सीरियल कुंडली भाग्य स्टार श्रद्धा आर्या अपने सीरियल कुंडली भाग्य में कई बार तो शादी कर चुकी हैं। इस बार श्रद्धा आर्या ने असल जिंदगी में भी सात फेरे ले ही लिए हैं। श्रद्धा आर्या बीती रात शादी के बंधन में आखिरकार बंध गई। एक शानदार समारोह में श्रद्धा आर्या अपने अपने मंगेतर राहुल के साथ शादी भी कर ली। श्रद्धा आर्या के पति एक नेवी अफसर हैं। शादी के मंडप में श्रद्धा आर्या ने दुल्हन बनकर धांसू एंट्री मारी। उस समय हर किसी की निगाहें श्रद्धा आर्या पर जाकर ही टिक गईं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको श्रद्धा आर्या की शादी की पूरी एलबम को दिखाने वाले हैं।
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने किसी रियासत की राजकुमारी की तरह मारी एंट्री

श्रद्धा आर्या ने शादी के मंडप में किसी रियासत की राजकुमारी की तरह एंट्री मारी। तस्वीर में श्रद्धा आर्या वाकई बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
सामने आई श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के पति की पहली तस्वीर
आखिरकार वो समय आ ही चुका है जब श्रद्धा आर्या के पति का चेहरा सबके सामने आ ही गया। शादी के मंडप में श्रद्धा आर्या पहली बार अपने पति के साथ पोज भी देती हुई नजर आईं। अब तक भी श्रद्धा आर्या ने अपने पति की पहचान लोगों से छिपा कर भी रखी थी।
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को गोद में उठाकर मंडप में पहुंचे राहुल
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि राहुल, श्रद्धा आर्या को गोद में उठाकर शादी के मंडप में लेजाकर पहुंचे थे। श्रद्धा आर्या की शादी काफी फिल्मी अंदाज में भी हुई है।
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने राहुल के साथ लिए सात फेरे
शादी के दौरान श्रद्धा आर्या ने सभी रस्मों को भी पूरी तरह निभाया। इस तस्वीर में श्रद्धा आर्या, राहुल के साथ सात फेरे भी लेती नजर आ रही हैं।
कैमरे को देखकर शरमा गईं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)
अपने पति के साथ पोज देते समय श्रद्धा आर्या काफी शरमा गईं। तस्वीर में श्रद्धा आर्या ने अपने पति का हाथ थाम कर भी रखा है। शादी के मंडप में श्रद्धा आर्या ने सूर्ख लाल गोल्डन रंग का जोड़ा भी पहना था। जिसके साथ श्रद्धा आर्या ने काफी हैवी ज्वैलरी कैरी की थी।
राहुल के गाल खींचती दिखीं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)
अपनी शादी में श्रद्धा आर्या राहुल के जमकर गाल खींचती हुई नजर आईं। अब राहुल हैं ही इतने क्यूट कि श्रद्धा आर्या खुद को रोक ही नहीं पाईं। शादी के दौरान श्रद्धा आर्या मेहमानों के साथ जमकर फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आईं। तस्वीर में राहुल और श्रद्धा आर्या की जोड़ी कमाल की लग रही है।श्रद्धा आर्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं। फैंस श्रद्धा आर्या के ब्राइडल लुक की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। फैंस बीते कई दिनों से श्रद्धा आर्या को शादी की बधाई भी दे रहे हैं। हालांकि श्रद्धा आर्या ने शादी करके अपने करोड़ों चाहने वालों का दिल तो तोड़ दिया है।
इतने हैंडसम लगते हैं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के पति
इतने हैंडसम लगते हैं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के पति
तस्वीर को देखकर कहना गलत तो नहीं होगा कि श्रद्धा आर्या के पति राहुल उनको काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। राहुल किसी टीवी एक्टर की तरह हैंडसम भी हैं।