Ankita Lokhande ने अपनी शादी से पहले गर्ल गैंग साथ की धमाकेदार बैचलर पार्टी, शॉर्ट ड्रेस में दिखीं Gorgeous
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की Ex गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द शादी रचाने वाली हैं। अंकिता 12 दिसंबर कोबॉयफ्रेंड विक्की जैन संग मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में सात फेरे लेंगी। शादी से पहले मंगलवार रात अंकिता ने अपनी गर्ल गैंग के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में बैचलर पार्टी की।

इस स्पेशल मौके को सेलिब्रेट करने के लिए टीवी इंडस्ट्री से पॉपुलर एक्ट्रेसेज़ रश्मि देसाई मृणाल ठाकुर, सृष्टि रोड़े, माही विज के साथ-साथ उनकी कई और फ्रेंड्स भी थीं। सोशल मीडिया पर अंकिता की बैचलर पार्टी से जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं उनकी मानें तो उनकी ये पार्टी बहुत जोरदार रही।

सामने आईं तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक था। वहीं होने वाली दुल्हन अंकिता ने वाइन कलर की एक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसमें उन्हें देखने वाले देखते ही रह जा रहे थे। इस पार्टी का ऐसा क्रेज था कि बिग बॉस 12 फेम सृष्टि रोड़े प्लास्टर के साथ ही पार्टी में पहुंच गई
पार्टी से अंकिता की कई तस्वीरें जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं और उन्होंने ‘ब्राइड टू बी’ का सेश पहने हुए हैं और केक पर भी ब्राइड लिखा हुआ नजर आ रहा है।
एक वीडियो में तो अंकिता अपनी बेस्ट फ्रेंड्स में से एक रश्मि देसाई के ऊपर चढ़कर डांस करती नजर आईं। वहीं एक वीडियो में अंकिता दोस्तों संग दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साॅन्ग मैं ससुराल नहीं जाऊंगी पर जमकर थिरक रही हैं।
खबरों के मुताबिक अंकिता इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी और शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक चलेंगे। अंकिता लोखंडे ने मुंबई के ‘ग्रैंड हयात’ होटल में मेहमानों के लिए कुछ कमरे पहले से ही बुक कर लिए हैं।अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी को लेकर बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई हैं।
उनके शादी के फंक्शंस में परफॉर्म करेंगे। लिस्ट फाइनलाइज की जा रही चुकी है और बादशाह (रैपर) उनमें से एक हो सकते हैं। 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेंगे और कई सेलेब्स उनकी मैरिज सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। इसे लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं। बादशाह परफॉर्म करने वालों में से एक हो सकते हैं।