Surya Rashi Parivartan: सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशिवालों की बदल जाएगी किस्मत
Surya Rashi Parivartan: आज (मंगलवार) सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। ग्रहों के राजा तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। दोपहर 12 बजकर 59 मिनट बजे इनका गोचर भी होगा। जिसके बाद एक महीने तक वृश्चिक राशि में ही रहेंगे। छह दिसंबर को सूर्य 3.40 बजे धनु में भी प्रवेश करेंगे। तुला राशि में सूरज नीच होकर अशुभ फल भी देंगे। ज्योतिषाचार्य ने वृश्चिक राशि के सूर्य को भी काफी अच्छा नहीं माना है। जिनकी जन्म कुंडली में सूरज को पितर दोष भी लगा है। उन्हें अगले 40 दिनों तक नौकरी में परेशानी, सामाजिक हानि, प्रतिष्ठ में कमी, घर में विवाद भी हो सकता है।

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक कोई भी ग्रह जिस भाव में गोचर करता है। वहां भाव की प्रकृति, मित्रता या शत्रुता संबंध को देखकर और कारक तत्वों के अनुसार फल देता है। सूर्य देव पिता-पुत्र, सरकारी सुख, रोग प्रतिरोधक क्षमता, बड़े अधिकारियों से सहयोग, प्रतिष्ठा का कारण भी है। सूर्य का राशि परिवर्तन चंद्र कुंडली के 1,3,5,6,9,10 और 11वें भाव में लाभदायक फल भी देता है। वहीं अन्य भाव में गोचर काफी कष्टकारी होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव के शुभ प्रभाव से सुख में वृद्धि होगी, सरकारी नौकरी के योग, तरक्की और सम्मान की प्राप्ति भी होती है, जबकि सूरज के अशुभ प्रभाव से पिता-पुत्र में विवाद, बेरोजगारी, और तरक्की में रुकावट आदि आती है। इस नाते जिन राशिवालों को सूर्य का अशुभ फल भी मिल रहा है। उन्हें रविवार के दिन आटा, गुड़, तांबा, लाल वस्त्र, कोई अनाज का दान या जल प्रवाह आदि करना चाहिए। वहीं 7 रविवार बिना नमक का व्रत भी रखें और उगते सूरज को जल भी अर्पित करें।
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण करियर में तरक्की देगा। परिवार के साथ किसी विशेष योजना की प्लानिंग भी बनेगी। नया अवसर भी प्राप्त होगा। किसी कारण से आत्मिक खुशी प्राप्त होगी। किसी बड़े आयोजन में शामिल होने का मौका आपको मिल सकता है। परिवारिक संबंध अच्छे रहेंगे। लंबे समय से चल रही किसी परेशानी से राहत मिलेगी।
कन्या (Virgo)
कन्या राशिवालों को सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे। घर और ऑफिस दोनों जगह सामंजस्य बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी भी प्रसन्न ही रहेंगे। घर का वातावरण काफी सुखद रहेगा। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात भी हो सकती है।
तुला (Libra)
चंद्र ग्रहण आपकी राशि के सभी रुके हुए काम पूरा करेगा। घर में सुकून और शांति का वातावरण भी रहेगा। दांपत्य जीवन काफी खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी का सहयोग भी मिलेगा। नए व्यक्ति के लिए आकर्षण महसूस करेंगे। करियर में अच्छे प्रस्ताव प्राप्त भी होंगे।
कुंभ (Aquarius)
चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। मकान या गाड़ी आदि खरीदने के योग बनेंगे। समय उत्तम रहेगा। सभी कार्यों और मेहनत का फल प्राप्त होगा। टेक्निकल और मीडिया से जुड़े जातकों को अप्रत्याशित सफलता मिलेगी।
मीन (Pisces)
मीन राशिवालों के उन्नति के शुभ अवसर तो प्राप्त होंगे। कुछ समय से चल रही चिंताओं से आपको मुक्ति मिलेगी। परिवार की हर जरूरत पूरा करने से आपको आनंद मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से ओर भी अधिक मजबूत होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापारियों के समय ठीक ही रहेगा।