Shraddha Arya Wedding:सगाई की अंगूठी दिखाते हुए शर्म से लाल हो गई कुंडली भाग्य की बहू, नेवी ऑफिसर के साथ आज लेगी 7 फेरे
मुंबई।’कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मंगलवार (16 नवंबर) को आखिर कार् शादी करने जा रही हैं। इससे पहले श्रद्धा आर्या की मेहंदी सेरेमनी भी हुई, जिसमें श्रद्धा ने अपने घरवालों और दोस्तों के साथ जमकर फोटो भी खिंचाई। श्रद्धा आर्या ने अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी भी रचाई। फोटोशूट के दौरान श्रद्धा आर्या ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फैंस को दिखाई। हालांकि, सगाई की अंगूठी दिखाते वक्त एक्ट्रेस काफी शरमा गई। शादी में शामिल होंगे चुनिंदा लोग..
बता दें कि श्रद्धा आर्या की शादी दिल्ली में ही होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या की शादी में परिवार के कुछ चुनिंदा लोग और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इससे पहले श्रद्धा आर्या ने अपने होने वाले पति की एक फोटो भी शेयर की। हालांकि, उसमें उनका चेहरा तो नजर नहीं आया।
श्रद्धा आर्या दिल्ली के एक नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा से ही शादी कर रही हैं। श्रद्धा ने अपने हाथ पर जो मेहंदी रचाई उसमें राहुल का नाम नजर भी आ रहा था। बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई आखिर टूट गई थी।
श्रद्धा आर्या की मेदंही सेरेमनी में टीवी एक्टर शशांक व्यास भी पहुंचे। शशांक व्यास ने श्रद्धा के साथ जमकर फोटो भी खिंचाई। शशांक व्यास ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज आप काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप हमेशा इतनी सुंदर और खुश रहें। मैं आपको शादी के लिए बहुत बधाई देता हूं।
मेहंदी की रस्म के दौरान एक्ट्रेस अंजुम फकीह भी वहा नजर आईं। अंजुम ने श्रद्धा आर्या के साथ फोटो क्लिक भी करवाईं। इस दौरान दोनों ऑनस्क्रीन बहनें बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
मेहंदी सेरेमनी में श्रद्धा आर्या वेलवेट और यलो रंग का लहंगा पहने हुई भी नजर आईं। इसके अलावा श्रद्धा आर्या ने मैचिंग ज्वैलरी भी साथ कैरी की थी। मेहंदी रस्म के दौरान श्रद्धा आर्या ने खूब ज्यादा मस्ती भी की।
श्रद्धा आर्या की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस अब श्रद्धा आर्या को जल्द से जल्द दुल्हन बनते हुए भी देखना चाहते हैं। श्रद्धा ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ से ही की थी और इसमें वे पहली रनर अप भी रही थीं।
श्रद्धा आर्या ने टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ में भी काम किया है। इसके अलावा श्रद्धा ‘पाठशाला’ और ‘निशब्द’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी अब तक काम कर चुकी हैं।