भारती सिंह के Fat To Fit ने उड़ाए फैंस के होश, पति हर्ष के साथ शेयर की अपनी रोमांटिक तस्वीरें
मुंबई. हाल हीं में कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना काफी ज्यादा वेट लॉस कर लिया है। भारती ने अपना 15 किलो वजन कम किया है। भारती के ट्रांसफॉर्मेशन को देख कर हर कोई इंडस्ट्री में हैरान है। हाल ही में भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें कॉमेडियन को पहचान पाना काफी मुश्किल है।

तस्वीरों में भारती रेड कलर की शिमरी ड्रेस में ही नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से भारती ने अपने लुक को काफी कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में भारती गॉर्जियस भी लग रही है। वहीं हर्ष रेड कोट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

भारती पति हर्ष के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज भी दे रही है। कपल एक-दूसरे की आँखों में खोया भी हुआ है। भारती काफी पतली लग रही है। कॉमेडियन को पहचाना काफी मुश्किल है। तस्वीरें शेयर करते हुए भारती ने लिखा- ‘पहले से और भी मजबूत’। फैंस इन तस्वीरों को खूब ज्यादा प्यार दे रहे हैं।

बता दें भारती ने अपने करियर की शुरूआत ‘इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से ही की थी। इस शो में भारती की कॉमेडी को इतना ज्यादा पसंद भी किया गया जिसके बाद भारती ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद भारती ने ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी सर्कस महासंग्राम’, ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’, ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे कई शोज भी किए। इन सब में भारती के काम को खूब ज्यादा पसंद भी किया गया।
