कंगना रनौत की फिल्म में अवनीत कौर हिरोइन नवाज़ भी होंगे साथ, फैन्स को याद आया ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है’ ऐड

कंगना रनौत रीसेंटली एक पोस्ट में अपने प्रोडक्शन हाउस की ऐक्ट्रेस की तस्वीर काफी शेयर की है। यह ऐक्ट्रेस हैं अवनीत कौर और फिल्म का नाम है ‘टीकू वेड्स शेरू’। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अवनीत बहुत नई नहीं हैं। वह कई सीरियल्स और कुछ फिल्मों में भी आ चुकी हैं। हालांकि लोगों को उनका एक कॉमर्शियल ऐड भी काफी याद आ रहा है।

अवनीत कौर कंगना रनौत की फील्म टीकू वेड्स शेरू में तस्लीम खान उर्फ टीकू के रोल में बहुत जल्द नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी शेरू के रोल में भी हैं। फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है।कंगना रनौत और अवनीत दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लुक शेयर किया है। फिल्म के टाइटल के साथ नवाजुद्दीन और अवनीत का लुक लोगों की क्यूरिऑसिटी भी बढ़ा रहा है।
अवनीत बचपन से ही ऐक्टिंग कर रही हैं। वह हैंडवॉश के ऐड में भी दिखाई दी हैं। इसके अलावा ‘अलादीन’ में प्रिंसेज यास्मिन का भी रोल निभा चुकी हैं।अवनीत ऐक्टिंग करने के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं। करियर की शुरुआत उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ (DID) से ही की थी।अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 26.1 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं। अवनीत के फैन्स उनके डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लोग कॉमेंट्स में उनके बचपन के हैंडवॉश को भी याद कर रहे हैं।
अवनीत कौर 10 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं। वह रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ में भी ऐक्टिंग कर चुकी हैं।फिल्म टीकू वेड्स शेरू कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले ही बन रही है। फिल्म के डायरेक्टर साई कबीर हैं।मूवी में नवाजुद्दीन शिराज खान अफगानी उर्फ शेरू के रोल में भी हैं। दोनों ऐक्टर्स के नाम और लुक्स काफी इंट्रेस्टिंग भी लग रहे हैं। अब देखना यह है कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।