शादी करने जा रहीं टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस, बेटा होगा बारात में शामिल

टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा काफी लंबे समय से अपनी शादी का इंतजार तो कर रहे थे। लॉकडाउन की वजह से पोस्टपोंड हुई शादी अब 15 नवंबर को गोवा में ही संपन्न होगी। मजेदार बात तो यह है कि कपल का एक साल का बेटा कृशिव भी इस शादी में स्पेशल मेहमान भी होगा।

2020 में होनी थी शादी, लग गया लॉकडाउन


टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक लंबे समय से अपनी शादी का इंतजार भी कर रहे थे। लॉकडाउन की वजह पोस्टपोंड हुई शादी अब 15 नवंबर को गोवा में ही संपन्न होगी। मजेदार बात तो यह है कि कपल का एक साल का बेटा कृशिव भी इस शादी में स्पेशल मेहमान भी होगा।

शादी पर बात करते हुए कुणाल यह कहते हैं, हमारी शादी 2020 के अप्रैल महीने में ही होने वाली थी। महामारी की वजह से शादी तो कैंसिल कर दी गई। उस वक्त हमने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इसी बीच पूजा प्रेग्नेंट भी हो गई और ट्रेडिशनल ड्रीम मैरिज का प्लान भी कहीं पीछे छूट गया।

शादी की प्लानिंग से हट गया था फोकस

कुणाल कहते हैं- शादी से फोकस हटकर हम पैरेंटिंग पर अपना ध्यान देने लगे। मेरे जेहन में फिर शादी का ख्याल ही नहीं आया। वैसे पूजा की दिली ख्वाहिश भी है कि वो पारंपरिक तरीके से सात फेरे लें और अपनी शादी को खूब इंजॉय करें। मैंने शादी की प्लानिंग भी पूजा की खुशी के लिए ही की है।

15 नवंबर को कर रहे हैं शादी

कुणाल आगे कहते हैं- पहले हम सोच रहे थे कि आर्य समाज के तरीके से हम मुंबई में ही अपनी शादी कर लें। जिसे मेरी मां ने भी सजेस्ट किया था। लेकिन बात बन नहीं पाई। फिर हम मुंबई के आसपास के इलाकों में ही डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए वेन्यू भी देखने लगे। आखिरकार गोवा पर आकर यह कंफर्म हुए। 2020 में भी हम डेस्टिनेशन वेडिंग का ही प्लान तो कर रहे थे। अब फाइनली 15 नवंबर को हमारी शादी तय हो रही है।

शादी में तीन दिन तक फंक्शन भी होंगे। जहां पहले दिन कॉकटेल पार्टी, संगीत और फेरे भी होंगे। पार्टी का थीम ग्रीन और पिंक भी रखा है। मैं और मेरा बेटा इसी कलर की शेरवानी भी पहनेंगे। वहीं पूजा ग्रीन आउटफिट में भी होंगी। सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बेटा भी मेरे साथ घोड़ी पर साथ बैठेगा। जो आगे चलकर अपने दोस्तों को प्राउडली बताएगा कि मैंने अपने पापा की शादी भी अटेंड की है। यह काफी अजीब है कि हमारी शादी में बेटा भी शामिल है लेकिन पैंडेमिक ने सब कुछ बदल दिया है।

बन गए हैं रिस्पॉन्सिबल पापा

जब कुणाल से पूछा गया कि शादी और बच्चे से जिंदगी में कोई बदलाव आया है, तो जवाब में कुणाल कहते हैं- ज्यादा नहीं. मैं फुल टाइम पापा हूं और अपने पिता होने की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता हूं. बता दें कि मुंबई आने के बाद यह जोड़ा एक स्मॉल रिसेप्शन की भी प्लानिंग कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *