Big Boss 15: TV फेम करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का फेक लव आया सामने, फैंस बोले- सब TRP का चक्कर है
मुंबई। टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। इन दिनों शो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी को अलग से हाईलाइट किया जा रहा है। बिग बॉस के घर में ये दोनों ही टीवी स्टार कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे। लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती को प्यार में बदते देखा गया, जो कि अब दर्शकों को नकली लगने लगा है।

बिग बॉस के घर में हर साल कई जोड़ियां अपनी लव स्टोरी से दर्शकों का दिल जीतती आई है, लेकिन इस बार का सीन थोड़ा उल्टा हो गया है। मेकर्स के करण और तेजस्वी की मोहब्बत को इतना हाईलाइट करने के बावजूद यह लोगो को पसंद नहीं आ रहा। हाल ही के एक एपिसोड में करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को एक ब्रेसलेट दिया था। जो कि करण ने राकेश बापट से मांगा था।

कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि करण, तेजस्वी को चेन पहनाते हुए काफी कंफ्यूज लग रहे हैं। तभी तेजस्वी उनसे कहती हैं कि ‘अगर गले में पहनाएगा, तो ज्यादा रोमांटिक लगेगा।’ इनके बीच चल रहे इन मोमेंट्स को लेकर अब फैंस इनके प्यार को फेक कह रहे हैं।

वीडियो में दिखाई गई करण और तेजस्वी के बीच की केमेस्ट्री को लोगों ने अब फेक कहना शुरू कर दिया हैं। फैंस का कहना हैं कि ऐसा लग रहा है कि शो के मेकर्स जबरदस्ती टीआरपी के लिए दोनों को साथ दिखाना चाहते हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस ने शो के ऊपर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। कई फैंस ने तो सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए उनके रिश्ते को फेक और बोरिंग भी बताया है। इसी के साथ यूजर्स ने मेकर्स पर उनका लव एंगल दर्शकों पर थोंपने का आरोप लगाया है।