जल्द शुरू होंगे ये 8 टीवी शो, अनुपमा की TRP मै होगा काफी नुकसान, उड़ेगी मेकर्स की नींद
मिडिल क्लास फैमिली के किस्सों को करीब से जानना हो तो आपके लिए सोनी टीवी नया शो ‘कामना’ लेकर आ रहा है। ये शो 15 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा।

कुछ घंटे पहले ही ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ का प्रोमो सामने आया था। इस शो के जरिए जय सोनी और रागिनी खन्ना की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है।

दूसरों को नया जीवनदान देने वाले डॉक्टरों पर तो कई शोज बन चुके हैं। सोनी टीवी के नए शो ‘धड़कन जिंदगी क’ में दो ऐसे कपल की कहानी दिखाई जाएगी जो पेशे से डॉक्टर होंगे लेकिन निजी जिंदगी के चलते उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं होगा। ये शो 6 दिसम्बर को लॉन्च होने वाला है।

एंड टीवी एक नया शो लेकर आने वाला है, जिसमें आप भगवान शिव की बाल लीला देख पाएंगे। इस शो का नाम ‘बाल शिव-महादेव की अनदेखी गाथ’ है और इसे 23 नवम्बर को लॉन्च किया जाना है।

विवियन डीसेना का नया शो ‘सिर्फ तुम’ भी लॉन्च होने वाला है। इस शो में विवियन प्यार में हदें पार कर देने वाले शख्स की भूमिका निभाने वाले हैं। ये शो कलर्स पर 15 नवम्बर से शुरू होगा।
इतिहास के पन्नों को पलटना आखिर किसे नहीं पसंद है? जीटीवी जल्द ही नया शो ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ लेकर आ रहा है, जिसमें आपको काशीबाई बाजीराव बल्लाल से जुड़े अनकहे किस्सों को करीब से जानने का मौका मिलेगा। ये शो 15 नवम्बर से शुरू होने वाला है।
इसी चैनल पर एक मजेदार शो भी लॉन्च होगा। ‘बेकर्स स्टूडियो’ नाम के इस शो में आपको बेकिंग के नए-नए तरीके सीखने को मिलने वाले हैं।
बीते दिनों एकता कपूर ने बिग बॉस 15 में आकर ऐलान किया था कि वो जल्द ही ‘नागिन 6’ को लॉन्च करने वाली हैं। इस शो को 30 जनवरी 2022 में शुरू किया जाएगा।