मिलिए ‘अनुपमा’ शो के इन 5 कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर से
स्टार प्लस का काफी पोपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रहा है। साथ ही दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रहा है और वही शो में नजर आने वाले सभी कलाकार भी काफी ज्यादा पोपुलर भी हो रहे है। आज के इस पोस्ट में हम आपको शो अनुपमा में नजर आने वाले सभी स्टार कास्ट के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में भी बताने जा रहे है तो, आइये जानते है इस किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में
कौन हैं ‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली के पति?

‘अनुपमा’ शो में अनुपमा मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की एक बेहद ही ज्यादा पोपुलर एक्ट्रेस है। वही शो अनुपमा में रूपाली के एक्टिंग को दर्शक बेहद ज्यादा पसंद कर रहे है। बात करें रूपाली गांगुली के रियल लाइफ की तो रूपा ने 6 फरवरी 2013 को बिजनेसमैन और फिल्म मेकर अश्विन के वर्मा के साथ शादी रचाई थी |
आज ये कपल का एक बेटे के माता पिता भी बन चुके है। इनके बेटे का नाम रुद्रांश है। रूपा अपने परिवार के साथ बेहद ही ज्यादा ख़ुशी से अपनी लाइफ भी एन्जॉय कर रही है| बता दे शो अनुपमा में एक एपिसोड के लिए रूपाली गांगुली करीब 60 हजार रुपये की फीस भी लेती है |
कौन हैं सुधांशु पांडे उर्फ ‘वनराज’ की पत्नी?
शो अनुपमा में ‘वनराज’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही अच्छे और मशहूर अभिनेता है। इन्होने अपने करियर में टीवी शोज और मूवीज में भी काम किया है। बात करें सुधांशु पांडे के पर्सनल लाइफ की तो सुधांशु पांडे तो शादीशुदा है। इनकी पत्नी का नाम मोना पांडे ही है जो की दिखने में बेहद ही ज्यादा खुबसूरत है |
मोना के एक हाउस वाइफ है। मोना खुद को मीडिया और लाइमलाइट से कोसो दूर ही रखती है| बता दे सुधांशु पांडे और मोना के दो बेटे निर्वाण और विवान हैं| वही बात करें सुधांशु पांडे की फीस की तो शो अनुपमा के एक एपिसोड के लिए सुधांशु पांडे 50 हजार रूपये की फीस भी लेते है |
कौन हैं मदालसा शर्मा उर्फ ‘काव्या गांधी’ के पति
‘अनुपमा’ शो में ‘काव्या गांधी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा टीवी और बॉलीवुड की एक बेहद ही ज्यादा पोपुलर एक्ट्रेस और मॉडल भी है। इन्होने अपने करियर में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी भाषाओं में कई फिल्मे की है |
बता दे मदालसा शर्मा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी। महाक्षय चक्रवर्ती भी अपने पिता के ही तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाये है। कई फिल्मो में वह काम कर चुके है| वही सीरियल अनुपमा के लिए मदालसा शर्मा एक एपिसोड का चार्ज 30 हजार रुपये की फीस भी चार्ज करती है |
कौन हैं तसनीम शेख उर्फ ‘राखी दवे’ के पति?
‘अनुपमा’ शो में राखी दवे का किरदार निभा रहीं तसनीम शेख भी टीवी की एक बेहद ही पोपुलर एक्ट्रेस है। बात करें इनके पर्सनल लाइफ की तो तसनीम शेख ने साल 2006 में समीर तेरुरकर के साथ शादी भी रचाई थी। इस कपल की एक बेटी भी है। वही समीर तेरुरकर मीडिया और लाइमलाइट से कोसो दूर ही रहते है| बता दे सीरियल अनुपमा में तसनीम एक एपिसोड के लिए 26 हजार रुपये की फीस भी लेती है।
जानें अनुपमा के ‘बापूजी’ उर्फ अरविंद वैद्य के बारे में
‘अनुपमा’ शो में वनराज शाह के ‘बापूजी’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद वैद्य टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही ज्यादा पोपुलर एक्टर है। इन्होने जयश्री वैद्य के साथ ही शादी रचाई है। इस कपल की एक बेटी भी है। जिसका नाम वंदना पाठक है।