अनुपमा ने अनुज कपाड़िया पर सरेआम लुटाया प्यार, अभिनेता को बताया अपनी `जान`
एक्टिंग के अलावा रुपाली अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को अपनी जिंदगी से भी रूबरू करवाती रहती हैं।

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक ‘अनुपमा’ (Anupamaa) घर-घर में अपनी पहचान हासिल करने में सफल हो चुका है। ये शो शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में बस गया है। जहां एक ओर दर्शकों को शो की कहानी बेहद। ही ज्यादा पसंद आई है। वहीं इसके हर एक किरदार को भी काफी पसंद भी किया जाता है। खासतौर पर शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को दीवाना भी बना लिया है।
फैंस से जुड़ी रहती हैं रुपाली
एक्टिंग के अलावा रुपाली अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को अपनी जिंदगी से भी रूबरू करवाती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी कारण उनके पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं।
एक्ट्रेस ने अनुज को बताया अपनी ‘जान’
इन दिनों शो में अनुपमा और अनुज की दोस्ती लगातार गहरी भी होती जा रही है। जब से शो में एक्ट्रेस के पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया की शो में एंट्री हुई है। तब से अनुपमा के रंग-ढंग ही अलग हो गए हैं। अनुपमा और अनुज की कैमिस्ट्री कभी तस्वीरों, तो कभी वीडियोज के जरिए सामने आती ही रहती है। हाल ही में रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह शो में अनुज कपाड़िया का किरदार भी निभा रहे गौरव खन्ना के साथ डांस कर रही हैं।
वीडियो पर आए ताबड़तोड़ व्यूज
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि रुपाली, अनुज के साथ ‘तुमसा कोई प्यारा’ सॉन्ग पर डांस भी कर रही हैं। वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में यह भी लिखा। ‘ऑनस्क्री- मेड फॉर ईच अदर। ऑफस्क्रीन- मेड टुगेदर’. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं।