खबरेबॉलीवुड

जानिए इन बॉलीवुड कपल्स के स्टार किड्स के नाम और उनका मतलब

एक तरफ जहां कुछ सिलेब्रिटीज अपने बच्चे को मीडिया और पब्लिक के सामने लाने से कतराते नहीं हैं, बच्चों को मिल रहे मीडिया अटेंशन को इंजॉय करते हैं जैसे करीना कपूर खान। वहीं कुछ सिलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों को मीडिया के कैमरों से बचाकर रखना चाहते हैं जैसे अक्षय कुमार। लेकिन एक चीज जो फिर भी इन बच्चों को स्पॉटलाइट में ले ही आती है वो है उन बच्चों का नाम। सिर्फ सिलेब्रिटीज ही नहीं बल्कि अब तो नॉर्मल कपल्स भी अपने बच्चे का नाम रखने से पहले काफी रिसर्च करते हैं। नाम का मतलब क्या है, नाम से लोगों का अटेंशन ग्रैब होगा या नहीं, नाम स्टाइलिश है या नहीं, बहुत ज्यादा ओल्ड फैशन्ड नाम तो नहीं है, बच्चे की पर्सनैलिटी को सूट करेगा या नहीं… इस तरह के कई पॉइंट्स को ध्यान में रखकर सिलेब्रिटीज अपने बच्चों के नाम रखते हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं बॉलिवुड के 5 सबसे फेमस सिलेब्रिटी स्टार किड्स के नाम का क्या है मतलब…
1. आराध्या बच्चन

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन। आराध्या के नाम के 2 मतलब हैं। पहला- जो आराधना करने लायक है, जिसकी पूजा की जा सकती है और दूसरा मतलब है- सबसे पहला (द फर्स्ट वन)।

आराध्या

2. नितारा कुमार
बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना अपनी बेटी नितारा को अक्सर मीडिया की नजरों से बचाकर रखते हैं। ये नाम सुनकर आप भी यही सोच रहे होंगे ना कि आखिर इस नाम का क्या मतलब हुआ तो जवाब ये है कि नितारा का मतलब है जिसकी जड़े बेहद गहरी हों, जो जमीन से जुड़ा हो, डीप रूटेड हो।

नितारा

3. मीशा कपूर

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की बेटी मीशा का नाम शाहिद और मीरा के नाम को जोड़कर बनाया गया था और मीशा का अर्थ है जो भगवान की तरह हो या फिर भगवान का दिया हुआ तोहफा। है ना कितना प्यारा नाम। बेटियां तो होती ही हैं भगवान का दिया गिफ्ट।

मीशा

4. रेने सेन
सुष्मिता सेन सिंगल मदर हैं और उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 बेटियों को गोद ले रखा है। सुष्मिता ने अपनी बड़ी बेटी का नाम रखा है रेने जिसका अर्थ होता है रीबॉर्न यानी दोबारा जन्म लेना।

रेने

5. न्यासा देवगन

बॉलिवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी का नाम रखा न्यासा। ये नाम शायद आपने पहले कभी सुना भी नहीं होगा। इस यूनीक नाम का मतलब होता है- लक्ष्य या फिर नई शुरुआत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *