बॉलीवुड

Anupamaa Latest Episode: शाह हाउस को नीलाम करवा देगी काव्या, पारितोष को सबक सिखाएगा अनुज

‘अनुपमा’ (Anupamaa Latest Episode) में अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी काफी बदल चुकी है। अब अनुपमा अपने करियर पर फोकस कर रही है। हालांकि अनुपमा की मुश्किलें अब भी कम नहीं हुई है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुज की मदद से अनुपमा (Rupali Ganguly) को नया घर मिल जाता है। दिवाली के मौके पर अनुपमा अपने नए घर में ग्रहप्रवेश करती है।

अनुपमा अपने नए घर में पूरे परिवार के साथ पूजा करती है। जिसके बाद अनुज और अनुपमा परिवार के लोगों के साथ बेहतरीन समय बिताते हैं। शाम होने पर अनुपमा बापूजी को घर भेज देती है। जाते समय अनुपमा बापूजी को बा के लिए खीर देती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा में बड़ा बखेड़ा खड़ा होने वाला है।

सीरियल अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, खीर देखकर बा बापूजी और अनुपमा पर भड़क जाएगी। इसी बीच काव्या घर के कागजात दबा लेगी। दूसरी तरफ पारितोष, अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर सवाल खड़ा करेगा। अपने बेटे के मुंह से घटिया बातें सुनकर अनुपमा की आंख में आंसू आ जाएंगे। पारितोष आरोप लगाएगा कि अनुपमा की वजह से उसकी शादी टूट जाएगी। ऐसे में अनुज, पारितोष को धमकी देगा। Also Read – Anupamaa: दिवाली के मौसम में बदले Gaurav Khanna के अंदाज, अपनी असली अनुपमा के साथ दिखाया टशन

शाह हाउस को नीलाम करवा देगी काव्या


सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या शाह हाउस को नीलाम करवा देगी। ये बात जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ये बात जानते ही अनुज अपने लोगों को नीलामी में भेज देगा।
दिवाली के मौके पर करीब आएंगे अनुज और अनुपमा

दिवाली के मौके पर अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां मिटने वाली हैं। इस बार अनुज और अनुपमा एक साथ दिवाली का जश्न मनाने वाले हैं। ऐसे में अनुज और अनुपमा को एक साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। इसी बीच वनराज इस बात का खुलासा कर देगा कि अनुज अनुपमा से प्यार करता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज किस तरह से अपने प्यार को बचा पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *