विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को किया था सलमान खान के सामने प्रपोज, वीडियो वायरल
Vicky Kaushal proposes to Katrina in front of Salman: विक्की कौशल ने साल 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना कैफ को अपना शादी का प्रस्ताव दिया था। उस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी वहां मौजूद थे। उन्होंने विक्की के प्रस्ताव पर एक शानदार प्रतिक्रिया भी दी थी। दोनों की शादी की अफवाहों के बीच ये वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी करने की प्लॉनिंग भी कर रहे हैं। हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फैंस कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए बेहद ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब एक पुराना वीडियो जिसमें विक्की को कैटरीना को प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। फिर से वायरल भी हो गया है।
Vicky Kaushal proposes Katrina Kaif: वीडियो में अवॉर्ड फंक्शन में विक्की और कैटरीना स्टेज पर साथ में नज़र आ रहे हैं। विक्की कैटरीना से यह पूछते हैं, की “क्यों न तुम विक्की कौशल जैसा अच्छा लड़का ढूंढ़कर उससे शादी ही कर लो? शादियों का सीजन भी चल रहा है तो मैंने सोचा, शायद आप भी ऐसा ही करना चाहें। इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे आपसे पूछना पहले चाहिए। इसपर कैटरीना ने तुरंत यह जवाब दिया, ‘क्या?’ कुछ अजीब एक्सप्रेशंस के बीच सलमान खान के गाने मुझसे शादी करोगी का म्यूजिक भी बजने लगता है।
विक्की कौशल लगातार शरमाते हुए स्टेज पर ‘मुझसे शादी करोगी’ गाना गाते हैं। कैटरीना भी साथ मुस्कुराती है। इस वीडियो की दिलचस्प बात यह भी है कि दर्शकों के बीच बैठे सलमान खान भी इस द्रस्य को काफी एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, इसमें एक और क्लिप भी शामिल हैं। जिनमें द कपिल शर्मा शो की एक क्लिप है।
कपिल को यह कहते हुए भी देखा जा सकता है, की ‘आजकल बिल्ली रास्ता काट जाए तो आप माइंड भी नहीं करते, क्योंकि अब आपको कैट पसंद है.’ कपिल की इस बात पर विक्की तुरंत शरमा जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में ही शादी करने वाले हैं। वहीं, मीडिया में शादी की खबरों के लीक होने से कैटरीना काफी परेशान भी हैं।