करीना कपूर ने करिश्मा की बेटी समायरा पर लुटाया अपना प्यार, kiss के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर
करीना कपूर और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिस्टर्स में से एक ही हैं। दोनों के बीच बेहनों में जबरदस्त बॉन्डिंग है। दिवाली का त्योहार कपूर बहनों ने मिलकर सेलिब्रेट भी किया। बीते दिन ही करिश्मा ने बेबो के छोटे बेटे जेह अली खान के साथ अपनी भी तस्वीर शेयर की थी। अब करीना ने अपनी भांजी और करिश्मा की बड़ी बेटी समायरा के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर अपना प्यार भी जताया है।

भांजी के प्रति जताया प्यार

समायरा को हग करते हुए करीना कपूर उन्हे किस कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह लिखा- ‘लोलो की बेबी गर्ल हमेशा।‘ तस्वीर में करीना और समायरा दीवाली में एथनिक लुक में हैं। करीना ने ग्रीन कलर का कुर्ता भी पहना है। वहीं समायरा पिंक और ऑरेंज कलर के प्रिटेंड कुर्ती में भी हैं।

करीना ने इसी ड्रेस में एक अन्य तस्वीर भी साझा की जिसमें उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर साथ में हैं।
परिवार के साथ करीना की तस्वीर
करीना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पूरे परिवार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। सैफ अली खान ने तैमूर को अपनी गोद में लिया है जबकि जेह करीना के गोद में ही हैं। फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए करीना यह लिखती हैं, ‘केवल एक ही है जो मुझे पोज देने में डिस्ट्रैक्ट कर सकता है। हैप्पी दिवाली इंस्टा फैमिली, सभी को ढेर सारा प्यार।‘