अपनी राशि से जानिए कैसा होगा आपका जीवनसाथी, क्या कामयाब हो पायेगी आपकी Love Story
हर किसी के मन में यह इच्छा होती है अपने जीवनसाथी के बारे में जानने की। कई बार ऐसा भी होता है कि इंसान को अपने स्वभाव से एकदम उलट ही जीवनसाथी मिलता है। इन सबका ताल्लुक आपकी राशि से ही है। अपनी राशि के अनुसार आप अपने होने वाले जीवनसाथी के स्वभाव के बारे में भी जान सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र में आपकी कुंडली के सातवें घर को जीवनसाथी का घर भी कहा गया है। इस घर में जो राशि होगी उसी के अनुसार आपका जीवनसाथी होगा। तो देखिए आपका जीवनसाथी कैसा होगा।

आपकी कुंडली के सातवें घर में मेष राशि है तो आपका जीवनसाथी मनमौजी स्वभाव का ही होगा नयन नक्श आकर्षक होंगे लेकिन काफी क्रोधी स्वभाव होने की वजह से कई बार आपके संबंध में टकराव भी हो सकता है। यह धुन के पक्के और अपने कार्य में मस्त रहने वाले होंगे।

कुंडली के सातवें घर में वृष राशि है तो आपका जीवनसाथी रोमांटिक और दिखने में बहुत सुंदर होगा। इनका रंग रूप निखरा हुआ होगा। सजने संवरने के शौकीन और कलाप्रेमी भी होंगे। धर्म-कर्म में इनकी रुचि काफी होगी और अपने संबंध में ताजगी भी बनाए रखेंगे।
जीवनसाथी के घर यानी कुण्डली के सातवें घर में मिथुन राशि है तो आपका जीवनसाथी खूबसूरत बहुत होगा। हमेशा अपनी उम्र से कम ही दिखेगा। लेखन और गायन में इनकी रुचि काफी हो सकती है। इनमें अच्छी बौद्धिक क्षमता भी होगी और बहुत सोच-विचार कर फैसला लेने वाले भी होंगे। अच्छे कपड़े एवं गहनों के शौकीन तो हो सकते हैं।
कुंडली के सातवें घर में कर्क राशि होने पर आपका जीवनसाथी गोरे रंग का और भाग्यशाली भी होगा। इनका स्वभाव शांत होगा लेकिन जब कोई बात दिल से लगा लेंगे तो उस पर बहुत लंबे समय के लिए अड़े रहेंगे।
अगर कुडली के सातवें घर में सिंह राशि है तो आपका जीवनसाथी गर्म मिजाज का और बहुत प्रभावशाली होगा। रूप रंग के मामले में आकर्षक होंगे। स्वभाव चंचल और शरीर दुबला पतला ही होगा।
आपका जीवनसाथी सुंदर और अच्छे मन मस्तिष्क वाला हूं होगा। इन्हें गलत बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं होगी और न्याय के रास्ते पर चलने की हमेशा बात करेंगे। इनका भाग्य आपको भी उन्नति दिलाने में काफी सहायक होगा।
जिनका जन्म लग्न वृश्चिक होता है उनकी कुंडली के सातवें घर में तुला राशि ही होती है। इनका जीवनसाथी रूपवान और गुणवान भी होता है। धर्म-कर्म में इनकी रूचि काफी होती है। बात-चीत की कला में निपुण और आमतौर पर सहनशीलता का भी परिचय देते हैं।
कुंडली के सातवें घर में वृश्चिक राशि होने पर व्यक्ति का जीवनसाथी ताम्र वर्ण का और क्रोधी होता है। इनका जीवनसाथी मितव्ययी यानी सोच-समझकर खर्च करने वाला होता है। कला विषय में इनकी रूचि रहती है लेकिन रोमांस के मामले बहुत सक्रिय नहीं होते हैं।
आपकी कुंडली में सातवें घर में मीन राशि है तो आपका जीवनसाथी काफी सुंदर होगा लेकिन इन्हें अक्सर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है। इनके साथ तालमेल बनाए रखेंगे तो घर में सुख शांति होगी ओर अगर नहीं तो कलह का माहौल हमेशा बना रहेगा।