Such A Special Diwali With My J Baba’ मासी करिश्मा की गोद में दिवाली लुक में दिखे नन्हे जेह, करिश्मा ने बहन करीना के साथ भी छुड़ाई फुलझड़ियां!
करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे जेह अब स्टार बन चुके हैं। उनकी हर एक्टिविटी पर फैंस और मीडिया की हर वक्त नज़र रहती है। जेह की एक और अनदेखी क्यूट तस्वीर भी सामने आई है। सर्वे है दिवाली के मौक़े की, जिसमें मासी करिश्मा कपूर ने जेह को गोद में भी ले रखा है और साथ ही यह लिखा है- मेरे जेह बाबा के साथ ये दिवाली है कितनी ख़ास…

करिश्मा भी इस तस्वीर में बेहद ज्यादा हसीन लग रही हैं। उन्होंने ऑलिव कलर का सूट भी पहन रखा है। जेह ने वाइट प्रिंटेड कुर्ता और प्लेन पजामा भी पहना हुआ है। उनके कुर्ते के प्रिंट पर ब्लू और रेड प्रिंट हैं। जेह के एक्सप्रेशन भी काफी क्यूट हैं। वो थोड़े से हैरान होकर कैमरे में देख रहे है।

खुद करीना ने भी अपने इंस्टा पेज पर दिवाली की पोस्ट शेयर की है, जिसमें सैफ़, तैमूर और जेह नज़र आ रहे हैं। करीना ने लिखा है- सिर्फ़ एक ही है जो मुझे पोज़ देने से ध्यान भटका सकता। हैप्पी दिवाली इंस्टा फ़ैमिली, लव यू ऑल… हैश टैग में करीना ने लिखा है द मेन ऑफ़ माई लाइफ़

बात करिश्मा की करें तो उन्होंने न सिर्फ़ बहन करीना के साथ पोज़ दिया है बल्कि फुलझाड़ियां छुड़ाने का मज़ा भी साथ लिया। करीना ने रानी कलर का सूट पहना हुआ था।

करीना हाल ही में फ़ैमिली के साथ राजस्थान में जैसलमेर के ट्रिप पर गई थीं। अब दिवाली के मौक़े पर मुंबई लौट कर अपनी बहन व परिवार संग दिवाली भी साथ सेलिब्रेट करने का मज़ा लिया।