बॉलीवुड

Shah Rukh Khan Birthday Special: कमाई में भी बादशाह हैं शाहरुख खान, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक

दिल्ली का एक आम सा दिखने वाला लड़का बॉलीवुड का बादशाह बन जाता है। ये कहानी नहीं फिल्मी भी नहीं है, बिल्कुल ही असली है और वो लड़का और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं। बॉलीवुड पर राज करने वाले शाहरुख खान सिर्फ लोगों के दिलों पर ही राज नहीं करते बल्कि सुर्खियों में भी अकसर छाए रहते हैं। किंग खान के फैन्स उनके घर से लेकर उनकी घड़ी तक उनके बारे मैं सब कुछ जानना चाहते हैं। चांदनी चौक की गलियों से लेकर मुंबई के मन्नत तक का सफर शाहरुख के लिए आसान तो बिल्कुल भी नहीं था। लेकिन आज वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल भी हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के एक्टर टॉम क्रूज, टॉम हैंक्स और एडम सैंडलर जैसे तमाम एक्टर्स को भी कमाई के मामले में उन्होंने बहुत पीछे पछाड़ भी दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल की टीम कोलकारा नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। जानिए शाहरुख के 56 वें जन्मदिन के मौके पर शाहरुख की कमाई का पूरा ब्योरा।


5100 करोड़ के हैं मालिक


शाहरुख खान के पूरे करियर की नेट वर्थ 5100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा ही है। एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख हर महीने कम से कम 12 करोड़ से ऊपर की कमाई भी करते हैं। जबकि साल भर की कमाई 240 करोड़ रुपए से भी ज्यादा ही है।

शाहरुख का घर ‘मन्नत’ दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यहां तक की शाहरुख के फैंस उनके घर के बाहर आकर फोटो लेना बिल्कुल भी नहीं भूलते। शाहरुख के इस घर की कीमत 200 करोड़ के आस पास ही है। जबकि शाहरुख का एक घर दिल्ली में भी है। इसके अलावा शाहरुख ने दुबई में भई एक विला खरीदा है। इस विला में 6 बेडरूम है।
शाहरुख खान

शाहरुख की गाडियां

शाहरुख खान को घड़ियों के बाद अगर किसी का शौक है तो वह है गाडियां हैं। शाहरुख के पास बुगाटी वेरॉन, बीएमडब्लू 6 सीरीज, मित्सुबिशी पजेरो, बीएमडब्लू 7 सीरीज कार, ऑडी ए 6, लैंड क्रूजर, रॉल्स रॉयस ड्रॉप हेट कूप जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *