भारत की विश्व सुंदरी 1 नवंबर यानी सोमवार को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। ऐश्वर्या हर साल अपना बर्थडे सिर्फ परिवार के साथ ही मनाती हैं। इस बार भी उन्होंने अपना जन्मदिन अभिषेक बच्चन, आराध्या और अपनी मां के साथ बर्थडे सेलिब्रेट भी किया। ऐशवर्या और अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों में वो अभिषेक और आराध्या पुल के सामने बैठे हुए ही हैं। ऐश्वर्या ने अपने फैमिली वाले के साथ थीम पूल पार्टी भी किया।
मां-बेटी ने पहना मैचिंग फ्लोरल क्राउन
ऐश्वर्या और अराध्या ने मैचिंग फ्लोरल क्राउन पहना भी हुआ था। मां-बेटी दोनों काफी खूबसूरत भी लग रही हैं। ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि “Love you forever and beyond.” उन्होंने कई सारे इमोजी भी डाले हुए है।
मां वृंदा राय के साथ शेयर की तस्वीर
ऐश्वर्या ने एक और तस्वीर शेयर की हुए है। इसमें एक्ट्रेस अपनी मां वृंदा राय और बेटी संग गले लगाये नजर आ भी रही हैं। ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा कि आपको ढेर सारा प्यार, धन्यवाद अनगिनत दुआओं और प्यार
अभिषेक ने लिखा काफी इमोशनल पोस्ट
अभिषेक ने भी ऐश्वर्या राय की पूल साइड वाली तस्वीर शेयर की है। इसमें ऐश्वर्या वन शोल्डर ड्रेस और वाइट फ्लावर क्राउन पहने हुए नजर आयी। तस्वीर के साथ अभिषेक ने कैप्शन लिखा कि जन्मदिन मुबारक वाईफी, मेरे जीवन में रहने के लिए धन्यवाद और ऐसे ही बने रहने का शुक्रिया भी। मुझे कंपलीट करती हो तुम।
मणीरत्नम के साथ फिल्मों में करेंगी कमबैक
ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 2018 में फने खान में नजर भी आयी थीं। अब जल्द ही चार साल बाद वे मणीरत्नम की फिल्म से अपना कमबैक करने भी जा रही हैं। इस हिस्टॉरिक फिल्म Ponniyin Selvan को दो भागों में बांटा जायेगा. मई-जून तक यह थिएटर पर भी रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रम, प्रकाश राज, जयम रवि,मोहन बाबू जैसे कई दिग्गज भी शामिल होंगे।