सलमान की छोटी भाभी के आगे मलाइका का फीका पड़ता है हुस्न भी, दो बार करनी पड़ी थी सोहेल से शादी

हिंदी सिनेमा में अभिनेता सलमान खान तो बेहद ज्यादा लोकप्रिय है ही। वहीं सलमान का परिवार भी ख़ासा लोकप्रिय हैं। सलमान के दोनों छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी अभिनेता ही हैं। वही उनके पिता सलीम खान अपने समय के मशहूर पटकथा लेखक भी रह चुके हैं। जबकि उनकी सौतेली मां हेलन भी गुजरे दौर की जानी-मानी अदाकारा भी रही हैं।


सलमान के परिवार के वे सदस्य तो चर्चा में हमेशा बने रहते ही हैं जिनका हिंदी सिनेमा से निजी रूप से संबंध है। इसके अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। गौरतलब है कि जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोरा सलमान खान की पूर्व भाभी भी रह चुकी हैं। उनकी शादी अरबाज खान से हुई थी। लेकिन दोनों ने साल 2017 में तलाक भी ले लिया था। लेकिन सलमान खान की एक और भाभी है जो कि सोहेल खान की पत्नी भी हैं। उनके बारे में चर्चा कम ही होती हैं। आइए आज आपको ऐसे में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के बारे में बताते हैं।

सलमान खान की छोटी भाभी और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान सुर्ख़ियों में रहना बहुत पसंद नहीं करती है। लेकिन इसके बावजूद वे काफी जायदा लोकप्रिय हैं। बता दें कि, हिंदी सिनेमा से निजी तौर पर सीमा खान का कोई भी संबंध नहीं है। हालांकि वे एक बिजनेस वुमन है और अपने बिजनेस से उन्होंने नाम कमाया है।

सीमा खान दिखने में भी काफी ख़ूबसूरत लगती है। ख़ूबसूरती के मामले में वे बॉलीवुड हसीनाओं पर भी भारी पड़ती हैं। अपनी पूर्व जेठानी मलाइका अरोरा को भी वे कड़ी टक्कर ही देती हैं।

1998 में हुई थी सोहेल और सीमा की शादी

बता दें कि, शादी से लेकर अब तक सीमा खान और सोहेल खान का साथ करीब 23 सालों का हो चुका है। दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे हुए थे। सोहेल ने एक अभिनेता के रुप में हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम भी किया है। हालांकि उन्हें अपने बड़े भाई सलमान की तरह पहचान तो नहीं मिल पाई। लेकिन वे एक निर्माता के रुप में पहचान बनाने में सफ़ल रहे हैं।

दो बेटों के माता-पिता हैं सीमा-सोहेल

खान परिवार की सबसे छोटी बहू सीमा और खान परिवार के सबसे छोटे बेटे सोहेल ने पहले हिन्दू रीत-रिवाजों से आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेकर शादी की थी। फिर बाद में मुस्लिम धर्म के अनुसार भी निकाह किया था। कपल के दो बेटे भी है। एक का नाम निर्वान खान और एक का नाम असलम खान हैं।

फैशन डिजाइनर हैं सीमा

सीमा खान एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारें भी सीमा के क्लाइंट हैं। वे अपने इस काम से करोड़ों रुपये की कमाई कर लेती हैं।इसके अलावा सीमा का ‘बांद्रा 190’ नाम से एक बुटीक भी है। वहीं वे ब्यूटी स्पा और ‘कलिस्ता’ नाम का सैलून भी यही चलाती हैं।

पंजाबी परिवार से है सीमा का सबंध

जिस तरह खान परिवार की पूर्व बहू मलाइका अरोरा का संबंध भी एक पंजाबी परिवार से ही हैं। वैसे ही सीमा भी एक पंजाबी परिवार से संबंधित हैं।गौरतलब है कि चाहे मलाइका ने अरबाज से तलाक लेकर रिश्ता खत्म ही कर लिया हो हालांकि मलाइका का अब भी सीमा खान से बेहद ही अच्छा रिश्ता है। और दोनों आज भी एक दूसरे के बहुत करीब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *